भोपाल। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किया जा रहा है. इस अवसर पर रानी कमलापति स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित स्वतंत्रता सेनानियों हबीब नजर एवं मोहम्मद जमीर के हाथों विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी का अनावरण किया गया. कार्यक्रम के प्रारम्भ में भोपाल रेल मंडल के प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों नें कहा कि "हम लोगों नें बहुत परिश्रम किया है. देश की आजादी के लिए हम जेल भी गए, पुलिस की लाठियां भी खाई, लेकिन हार नहीं मानी. तब जाकर देश आजाद हुआ."
देश की पीड़ा को प्रकाश में लाने के लिए लगाई प्रदर्शनीःइस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि, ''विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की परिकल्पना देश की पीड़ा को प्रकाश में लाने के लिए की गई है. देश के विभाजन के समय लाखों लोग, जो विभाजन के शिकार हुए थे, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस इसी दर्द को याद करने का दिन है.''