मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Protest Demand Road: सड़क नहीं बनाने से नाराज लोग बैठे गड्डों में, कीचड़ स्नान कर लगाए नारे,रोड नहीं तो वोट नहीं - कीचड़ स्नान कर लगाए नारे

राजधानी भोपाल के बागमुगालिया में सड़क की मांग को लेकर लोगों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने सड़क के गड्ढों में बैठकर कीचड़ स्नान किया. इस दौरान लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए.

Bhopal Protest Demand Road
सड़क नहीं बनाने से नाराज लोग बैठे गड्डों में, कीचड़ स्नान

By

Published : Jul 17, 2023, 8:51 AM IST

सड़क नहीं बनाने से नाराज लोग बैठे गड्डों में, कीचड़ स्नान

भोपाल।भोपाल के कई इलाकों में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. भोपाल में सड़क के गड्ढों से परेशान रहवासियों ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. सभी लोग गड्ढों में बैठे और कीचड़ से स्नान किया. मामला भोपाल के बागमुगालिया शारदा विद्या मंदिर से प्रोस्पेरा कॉलोनी सहित 5 कालोनियों का है. लोगों का कहना है कि बाग मुगालिया वार्ड नंबर 53 में इसी साल फरवरी में सीमेंट कांक्रीट रोड बनाने के लिए विधायक कृष्णा गौर और क्षेत्रीय पार्षद द्वारा भूमिपूजन किया गया था. जिसका बोर्ड भी लगा है. भूमिपूजन करने के बाद ठेकेदार ने सड़क अभी तक नहीं बनाई एवं इन गड्डों में चारों तरफ भरे हुए सीवेज के पानी से लोग परेशान हैं.

सीवेज का पानी सड़कों पर :लोगों ने शारदा विहार कॉलोनी बागमुगालिया के पास कीचड़ स्नान किया और कीचड़ में अपने परिवार के साथ ही छोटे बच्चों के साथ बैठ गए. यहां रहने वाले पुष्पेंद्र पटेल का कहना है कि ठेकेदार व नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़क बची नहीं है. कीचड़ से भरे हुए रास्ते से गुजरने को सब मजबूर हैं. स्कूल की बसें आती नहीं हैं, क्योंकि सड़क बिल्कुल बची नहीं है. सीवेज का पानी आसपास भरा हुआ है. पांच कॉलोनियों की जनता नरक में जी रही है. सब जगह गुहार लगा ली है, लेकिन कुछ नहीं हो रहा.

ये खबरें भी पढ़ें...

रोड नहीं तो वोट नहीं :प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि एक ओर सरकार लाड़ली बहनों के लिए योजना चला रही है, लेकिन यहां रहने वाली बहनों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं. कॉलोनी में रहने वाली ज्योति का कहना है कि अगर सरकार रोड नहीं दे पा रही तो हम लोग इस बार वोट भी नहीं देंगे. इसको लेकर हम लोगों ने पहले भी घरों पर पोस्टर चस्पा किए हुए हैं कि कॉलोनी में रोड नहीं तो वोट नहीं. समाजसेवी उमाशंकर तिवारी का कहना है कि अब इनके पास यही एक रास्ता बचा था कि कीचड़ स्नान करें. यह समस्या सिर्फ इसी साल की नहीं है. यहां 5 साल से सीवेज और सड़क की जगह कीचड़ से लोग परेशान हैं. प्रदर्शन की सूचना जैसे ही ठेकेदार को लगी तो वह सुबह से यहां पर पंप लगाकर पानी निकालने के प्रयास भी करने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details