भोपाल।मध्यप्रदेश में कल पुलिस द्वारा ड्यूटी के दौरान अपने प्राण गंवाने वाले पुलिस कर्मियों को नमन किया. इसी दौरान गुना 26वीं बटालियन में आरक्षक के पद में पदस्थ खुमान भिलाला जो कि चुनाव ड्यूटी के लिए त्रिपुरा के नागालैंड भेजे गए थे. 27 फरवरी 2023 में मत पेटी जमा कराने मुख्यालय जाते समय वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से ड्यूटी करते समय उनकी मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. उन्हें शहीद का दर्जा भी दिया गया था लेकिन अभी तक उनकी पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ नही मिला है. ऐसे में उनकी पत्नी के सामने अपनी तीन बच्चियों की लालन पालन की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.
खाई में गिरने से आरक्षक की मौत: राजधानी में शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस पर गुना से आई रायदा भिलाला जिनके स्वर्गीय पति खुमान भिलाला 26वीं वाहिनी विसबल गुना में आरक्षक 247 के पद पर तैनात थे. उन्होंने बताया कि ''इसी साल त्रिपुरा-नागालैण्ड विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान मेरे पति खुमान भिलाला की 27 फरवरी को चुनाव पेट्रोलिंग में ड्यूटी लगी थी. मतदान सम्पन्न होने के पश्चात जिला मुख्यालय पर ले जाने के दौरान ऑन ड्यूटी वाहन के ब्रेक फेल हो कर उक्त वाहन खाई में गिर जाने से मेरे पति का मत पेटी की रक्षा करते हुए दुखद निधन हो गया था.''
बेटी एक साल की, कैसे करूंगी ट्रेनिंग: रायदा भिलाला ने बताया कि ''उनके पति की अन्त्येष्टि एक मार्च को उनके गांव में की की गई थी.'' मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया भी शामिल हुए थे. उनके द्वारा सभी ग्रामीणों के सामने उन्होंने रायदा भिलाला को अनुकंपा में एएसआई (एम) की नियुक्ति एवं पति को शहीद का दर्जा दिलाये जाने व शासन से आर्थिक सहायता पुलिस कर्मचारियों को मिलने वाली सम्मान निधि दिलाये जाने की घोषणा की गई थी. लेकिन अब मुझे हवलदार के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है. ऐसे में तीन पुत्रियों की देखभाल करना है साथ ही मेरी सबसे छोटी बेटी केवल एक साल की है. मेरे सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि उसे ले कर मैं ट्रेनिंग और ड्यूटी कैसे कर पाऊंगी. इसके अलावा यदि जल्द ही अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलती है तो बच्चियों के लालन पालन के लिए मेरे पास आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है.