भोपाल। राजधानी में इन दिनों हाईटेक तरीके से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के मामले सामने आ रहे है. हाल में भोपाल की साइबर क्राइम ब्रांच ने 2 ऐसे शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ऑनलाइन तरीके से करीब 100 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.
भोपाल: गिरफ्त में 2 हाईटेक ठग, ऐप के जरिए करते थे धोखाधड़ी - सायबर क्राइम
राजधानी भोपाल में इन दिनों हाईटेक तरीके से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के मामले सामने आ रहे है. हाल में भोपाल की सायबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2 ऐसे शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ऑनलाइन माध्यम से अब तक करीब 100 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.
ऑनलाइन धोखाधड़ी
ऐप के जरिए करते थे ठगी
साइबर क्राइम के एडिशनल एसपी संदेश जैन ने बताया कि रेड कार्पेट नाम के ऐप से ये लोगों को लोन दिलाने का काम करते थे. जब लोग ऐप में अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराते थे तो ये ठाग ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर हैक कर लेते थे, जिसके चलते ओटीपी नंबर इनके नंबर पर आने लगती थी और ये लोगों के बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.