भोपाल| सीहोर जमीन नामांतरण के लिए नीली बत्ती की कार लेकर आए फर्जी एसडीएम और उसके तीन साथियों को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए युवक का नाम मुकेश राजपूत है और ये लोगों से कभी प्लॉट के नाम पर तो कभी गाड़ी के नाम पर ठगी की शिकार बनाता था.
भोपाल: फर्जी एसडीएम चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस तरह लोगों को बनाता था ठगी का शिकार - फर्जी एसडीएम
भोपाल पुलिस ने सीहोर जमीन नामांतरण के लिए नीली बत्ती की कार लेकर आए फर्जी एसडीएम और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है.
मुकेश राजपूत मंगलवार को अपना काम करवाने के लिए नायब तहसीलदार कुलदीप दुबे के ऑफिस में पहुंचा और खुद को भोपाल का एसडीएम बताते हुए गांव जमुनिया खुर्द में जमीन का नामांतरण करने के लिए दबाव बनाने लगा. नायब तहसीलदार को शक हुआ तो उन्होंने भोपाल से जानकारी ली तो पता चला कि इस नाम का कोई एसडीएम भोपाल में नहीं है.
नायाब तहसीलदार ने जब फर्जी एसडीएम से पूछताछ की तो वो अपने पद का वेतन तक नहीं बता पाया जिस पर तहसीलदार ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार किया है.