मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News: संबंध बनाने से पहले नहीं देखी कुंडली, अब शादी से किया इंकार, मामला दर्ज - भोपाल नगर निगम

भोपाल में एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने शारीरिक संबंध बनाए. जब शादी को लेकर युवती की ओर से दबाव बनाया जाने लगा तो युवक ने कुंडली न मिलने के कारण शादी से इंकार कर रिश्ता तोड़ दिया. युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

bhopal news
युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने शारीरिक संबंध बनाए

By

Published : Mar 14, 2023, 10:21 PM IST

भोपालः राजधानी में एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक के द्वारा शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. युवती ने इस मामले को लेकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने शिकायत के आधार पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायत में कहा गया है कि दो साल पहले 2021 में इस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती सौरभ शर्मा नाम के युवक से हुई थी. जल्द ही दोनों के बीच की दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई. सौरभ ने युवती से शादी करने का वादा किया.

कुंडली ने मिलने पर तोड़ा रिश्ताः मार्च 2022 में युवती ने सौरभ को अपने घर वालों से मिला दिया. इसके बाद उनके बीच शादी की चर्चा चलने लगी, जिसके चलते बढ़ती हुई नजदीकियों का फायदा उठाते हुए सौरभ ने युवती को होटल में बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और जल्द ही शादी करने का वादा करता रहा. पिछले दिनों जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो सौरभ ने कहा कि मेरे घर वालों ने कुंडली मिलान किया था, लेकिन कुंडली नहीं मिल रही. इस कारण से वह शादी नहीं कर सकता. इसको लेकर युवती ने सौरभ के घर वालों से बात की तो उन्होंने भी शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश की शुरूः इस मामले में थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने बताया कि शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तालाश की जा रही है.

फायर फाइटर के फोटो का उपयोग कर मांगे पैसेः भोपाल नगर निगम के फायर फाइटर के नाम पर लोगों से अभी तक हजारों की धोखाधड़ी कर चुके शातिर ठग इस बार फायर फाइटर पंकज यादव के फोटो का उपयोग कर और बच्चे को गंभीर बीमारी बताकर लोगों से उनके नाम से पैसे उधार मांग रहे हैं. इन लोगों के द्वारा बच्चे के अस्पताल में ICU का फोटो दिखाकर लोगों को बच्चे की हालत गंभीर बताकर पैसों की मांग की जा रही है. वहीं, इस मामले में पंकज यादव ने बताया कि उनके परिचितों, दोस्तों व रिश्तेदारों ने अभी तक हजारों रुपये ट्रांसफर भी कर दिए हैं. इसके अलावा काफी लोग पंकज यादव को बता भी नहीं रहे हैं कि उन्होंने कितने पैसे अभी तक उस यूपीआई पर ट्रांसफर कर दिए हैं. पंकज को उनके एक परिचित ने फोन कर बच्चे के हाल-चाल पूछे, तब जाकर पंकज को इस पूरे मामले में उनको जानकारी मिली कि उनके नाम से इस तरह का फ्रॉड किया जा रहा है. उन्होंने तत्काल सोशल मीडिया पर अपील की है कि उनका कोई परिचित या अन्य लोग इस तरह के झांसे में ना आए और उनके द्वारा बताए गए यूपीआई पर बिल्कुल किसी तरह का कोई पेमेंट ना करें. साथ ही इस पूरे मामले की शिकायत पंकज यादव ने साइबर अपराध शाखा भोपाल में दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें..

ये पहला मामला नहीं है जब किसी के नाम का प्रयोग करके ये पैसे मांगे गए हैं. इससे पहले अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सचिन अतुलकर के फोटो का उपयोग करके बीमार बच्चे की मदद के लिए अपील की गई थी. इसी के चलते उस समय भी काफी लोगों ने बच्चे के इलाज के लिए पैसे भेज दिए थे. हालांकि खुद सचिन अतुलकर ने इस पूरे मामले की शिकायत भोपाल साइबर क्राइम से की थी. उसके बाद कार्रवाई करके आरोपियों को पकड़ लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details