मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

H3N2 Cases in MP: राजधानी में फ्लू के नए ट्रेंड की दहशत, अस्पतालों की ओपीडी में लगी मरीजों की लंबी कतार - Madhya Pradesh News In Hindi

भोपाल में फ्लू के नए ट्रेंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस वायरल से पीड़ित मरीजों को सर्दी, खांसी, बुखार और हाथ-पैर में दर्द की शिकायत हो रही है. वहीं जिले के अस्पतालों की बात करें तो ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.

Bhopal News
राजधानी में फ्लू के नए ट्रेंड की दहशत

By

Published : Mar 15, 2023, 7:56 PM IST

एमपी में H3N2 फ्लू के नए ट्रेंड की दहशत

भोपाल।मध्यप्रदेश में फ्लू के नए ट्रेंड ने सभी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इसको लेकर लोगों में दहशत बनी हुई है. कुछ लोग इसे कोविड का नया वेरिएंट समझ रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि ये कोविड नहीं बल्कि फ्लू है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इसका सही से इलाज करवाने पर ये आसानी से ठीक हो जाएगा. वहीं राजधानी के अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार और हाथ-पैर में दर्द की शिकायत वाले मरीज पहुंच रहे हैं और ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है.

अस्पताल पहुंचे मरीजों ने क्या कहाःभोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे मरीज जुबैर बताते हैं कि उन्हें पिछले 3 दिनों से लगातार बुखार है और हाथ-पैर में भी दर्द बना हुआ है. फिलहाल रुक-रुक कर खांसी आ रही है, लेकिन स्थिति इतनी खराब है कि उन्हें खांसते और छींकते समय फेफड़ों में दर्द होता है. इसलिए डर बना हुआ है कि कहीं उन्हें कोरोना तो नहीं हो गया. वहीं, जेपी अस्पताल में इलाज कराने आईं शांतिभाई कहती हैं कि पिछले कुछ दिनों से लगातार उन्हें खांसी हो रही है, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही. वह बताती हैं कि पहले कुछ दिन उन्हें बुखार हुआ लेकिन उन्होंने मेडिकल से जाकर बुखार की दवाई ले ली और वह ठीक हो गया. लेकिन अभी भी हाथ पैर में दर्द बना है और लगातार पिछले 7 दिनों से खांसी हो रही है.

फ्लू का यह नया ट्रेंडःसांस रोग विशेषज्ञ लोकेंद्र दवे कहते हैं कि फ्लू का यह नया ट्रेंड है, जिसमें मरीज को बुखार, हाथ-पैर में दर्द और सर्दी के साथ खांसी हो रही है. ऐसे में उसे सही इलाज और दवाओं की जरूरत है. मरीज को डॉक्टर को सही से चेकअप करवा कर दवाई का सेवन करना चाहिए. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में आने वाले अधिकतर मरीजों में बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं, जिन पर इसका असर ज्यादा दिख रहा है.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

  1. H3N2 Virus : इस समय खांसी, बुखार, शरीर में दर्द, सांस की बीमारी का प्रमुख कारण है ये वायरस, इलाज के दिशा-निर्देश जारी
  2. h3n2 virus: स्वास्थ्य विशेषज्ञों की अपील- मास्क पहनें, स्वच्छ रहें और फ्लू का टीका लें
  3. H3N2 - Influenza के लक्षण दिखने पर न करें ये काम,अबतक इतने मामलों की हुई पुष्टि

डॉक्टर कर रहे लोगों को जागरूकःइधर, मरीजों को जागरूक करने के लिए जूनियर डॉक्टर भी आगे आ गए हैं, क्योंकि अधिकतर लोगों में यह कंफ्यूजन है कि यह फ्लू कहीं कोरोना का नया वेरिएंट तो नहीं. इसको लेकर डॉ हरीश पाठक और उनके साथियों ने सोशल मीडिया से लेकर अन्य प्लेटफार्म पर वीडियो बनाए हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि इस फ्लू से कैसे बचा जा सकता है. हरीश बताते हैं कि यह फ्लू H3N2 के नाम से जाना जा रहा है. यह फ्लू थोड़ा घातक इसलिए है क्योंकि यह ज्यादा दिन तक चल रहा है ,इसलिए इससे बचाव ही उपाय है. फिलहाल तो अस्पतालों में फ्लू को लेकर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और आम दिनों के मुकाबले ओपीडी में ज्यादा मरीज नजर आ रहे हैं. इधर डॉक्टर्स का कहना है कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस फ्लू का टाइम ज्यादा है. लेकिन इसमें एडमिट होने वाली स्थिति नहीं है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details