भोपाल। शाहजहां बेगम (Bhopal Nawab Shahjahan Begum) को अब तक अगर आप ताजुल मसाजिद के साथ याद करते हों, तो आपकी जानकारी में कुछ इजाफा कर लीजिए. इमारतों के साथ जिनकी याद होती रही. उर्दू की शायरा रही शाहजहां बेगम रियासत के कामों से फारिग होकर अपनी नज़्मों में हिंदुस्तान के मौसम यहां के त्योहारों के साथ सर ज़मीन ए हिंद के अलग अलग रंग उतारा करती थीं. उर्दू फारसी के जानकार बद्र वास्ती बताते हैं शाहजहां बेगम ने शीरी फिर ताजवर के तखल्लुस से दो किताबें शाया हुईं. इनमें ताजुदा कलाम और दीवानें शीरी ये वो दो किताबें हैं जिनमें उर्दू की गजलें थीं.
शाहजहां बेगम को 3 ज़ुबानों में महारत हासिल: एक आम घरेलू औरत की जिंदगी पर लिखी गई उनकी किताब तहज़ीब निसवान थी. जो हिंदी उर्दू दोनों ज़बानों में शाया हुई. हिंदी में रुपरतन के नाम से लिखती रहीं शाहजहां बेगम और उर्दू की ही एक विधा मसनवी की उनकी किताब सिदकुल बयान यानि सच्चा बयान में उन्होंने दशहरे के साथ भारत के किसानों की मेहनत गांव,देहात को बड़ी खूबी से उतारा था. उर्दू फारसी के जानकार और शायर बद्र वास्ती कहते हैं ये बड़ी बात थी शाहजहां बेगम की कि उन्होंने उर्दू, हिंदी और फारसी तीनों ज़बानो में महारत हासिल की और बहुत खूब लिखा भी. दूसरी एक खासियत उनकी ये थी कि वो आम औरत की जिंदगी को अपनी शायरी में उतारती थीं.
भारतेंदु हरिश्चन्द्र ने क्यों की थी शाहजहां बेगम की पैरवी:भारतेंदु हरिश्चंद्र की राखी बहन थी शाहजहां बेगम. लंबे समय तक दोनों के बीच कविता और शायरी को लेकर खतों किताबत हुई. एक वाकया भी चर्चा में है, जिसमें कहा जाता है कि भारतेंदु हरिश्चंद्र ने अपनी बहन शाहजहां बेगम की कविता छपवाने हिंदी पत्रिका भारत मित्र को एक चिट्ठी लिखी थी. उस खत में उन्होंने लिखा था कि भोपाल की नवाब शाहजहां बेगम की दो कविताएं आपके पास भेज रहा हूं. उनकी कुछ गज़लें में चमनिस्तान बहार में प्रकाशित कर चुका हूं. उन्होंने आगे लिखा कि एक रियासत के भार में व्यस्त होने के बावजूद वे कितना सार्थक सृजन कर रही हैं. खत में ये उल्लेख भी था कि शाहजहां बेगम हिंदी में रुपरतन के नाम से लिखती हैं.