भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को तीसरा दिन है. सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाही शुरु हुई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नरेंद्र सिंह तोमर को अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव दिया. जिसका नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी समर्थन किया. वहीं शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राजेन्द्र शुक्ल ने भी तोमर को समर्थन दिया. इस तरह बीजेपी के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र सिंह तोमर बिना किसी विरोध के सर्वसम्मति से विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई.
नरेंद्र सिंह तोमर बने 19वें विधानसभा अध्यक्ष:जानकारी के अनुसार, नरेंद्र सिंह तोमर को सर्व सहमति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. अब नरेंद्र सिंह तोमर 16वीं विधानसभा के 19वें अध्यक्ष बन गए हैं. तोमर ने मंगलवार को नामांकन प्रपत्र भरा था. मुख्यमंत्री मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रहलाद पटेल सहित अन्य ने आभार व्यक्त किया.