भोपाल।इंदौर हादसे के बाद भोपाल शहर की बावड़ियों की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के पार्षदों को लेकर आयोजित की गई थी. जिसमें महापौर मालती राय समीक्षा करने पहुंची थीं, लेकिन इस बैठक में नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को नहीं बुलाया गया. इसके बारे में खुलकर तो कोई भी सामने से नहीं बोला, लेकिन दबी जुबान में साफ तौर पर महापौर और निगम अध्यक्ष के बीच विवाद सामने नजर आने लगा.
बैठक का नहीं मिला बुलावा:किशन सूर्यवंशी के समर्थन में वार्ड 43 की पार्षद और वार्ड 26 के पार्षद बैठक छोड़कर चले गए. किशन सूर्यवंशी दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से पार्षद का चुनाव जीते हैं. इसलिए वह भी इस क्षेत्र की बैठक में शामिल होने बुलाए जाने थे. इस बारे में जब नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी से बात की गई तो उनका कहना था कि बैठक के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन अगर बुलावा आता है या बैठक की सूचना मिलती तो वह निश्चित जाते.