मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ नगर निगम ने कसी कमर, व्यापक स्तर पर शुरू किया सैनिटाइजेशन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव कोशिशों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में पूरे शहर में बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

सैनिटाइजेशन
सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 25, 2021, 4:26 AM IST

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम भोपाल ने संपूर्ण शहर में व्यापक सैनिटाइजेशन कार्य निरंतर करने का निर्णय लिया है. नगर निगम आयुक्त व संभाग आयुक्त के आदेश पर नगर निगम की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए ये कदम उठाया गया है. इस दौरान संपूर्ण शहर समेत श्मशान घाट व कब्रिस्तान इत्यादि जहां लोगों का काफी आना जाना है, वहां ट्रिपर एंटी फागिंग मशीनों समेत अन्य वाहनों से व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.


पूरे शहर में जारी है सैनिटाइजेशन का काम

नगर निगम द्वारा अपने स्तर पर कोरोना के खिलाफ युद्ध लगातार जारी है, निगम द्वारा जोन स्तर पर सभी 19 जोनों में कोरोना सहायता केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही अपने स्तर पर टीकाकरण शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम भी पूरे दलबल व संसाधनों के साथ किया जा रहा है. शहर के सभी रहवासी क्षेत्र, बाजारों, कार्यालय, अस्पताल, श्मशान घाट, कब्रिस्तान इत्यादि स्थानों पर नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.


मुख्यमंत्री का उद्योगपतियों के साथ ऑक्सीजन और बिस्तरों की पूर्ति पर मंथन

इन इलाकों में किया गया सैनिटाइजेशन

इसी क्रम में आज सतपुड़ा भवन, वल्लभ भवन, मंत्रालय, अरेरा हिल्स, विधानसभा, शब्बन चौराहा, होशंगाबाद रोड, गुफा मंदिर रोड, जैन कॉलोनी, आकाशगंगा कॉलोनी, अवधपुरी रचना नगर, जवाहर कैंसर अस्पताल, ईदगाह हिल्स, ओल्ड सुभाष नगर, सुभाषनगर विश्राम घाट, इत्यादि क्षेत्रों में एंटीवायरस रसायनों से निर्मित सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. नगर निगम के अनुसार शहर में सैनिटाइजेशन का काम निरंतर जारी रहेगा. इसे और प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम सतत प्रयास कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details