भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम भोपाल ने संपूर्ण शहर में व्यापक सैनिटाइजेशन कार्य निरंतर करने का निर्णय लिया है. नगर निगम आयुक्त व संभाग आयुक्त के आदेश पर नगर निगम की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए ये कदम उठाया गया है. इस दौरान संपूर्ण शहर समेत श्मशान घाट व कब्रिस्तान इत्यादि जहां लोगों का काफी आना जाना है, वहां ट्रिपर एंटी फागिंग मशीनों समेत अन्य वाहनों से व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
पूरे शहर में जारी है सैनिटाइजेशन का काम
नगर निगम द्वारा अपने स्तर पर कोरोना के खिलाफ युद्ध लगातार जारी है, निगम द्वारा जोन स्तर पर सभी 19 जोनों में कोरोना सहायता केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही अपने स्तर पर टीकाकरण शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम भी पूरे दलबल व संसाधनों के साथ किया जा रहा है. शहर के सभी रहवासी क्षेत्र, बाजारों, कार्यालय, अस्पताल, श्मशान घाट, कब्रिस्तान इत्यादि स्थानों पर नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.