भोपाल। अलीगढ़ में करीब 2 साल की बच्ची की जघन्य हत्या के बाद अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला गरमाया हुआ है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. वहीं इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है.
मध्यप्रदेश में अराजकता का माहौल, दरिंदे खुलेआम सड़कों पर घूम रहे: महापौर - Bhopal Mayor Alok Sharma
महापौर आलोक शर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. उन्होंने राजधानी में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या करने के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
महापौर आलोक शर्मा
भोपाल महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है, जिसे ठीक करना जरूरी है. आज मध्यप्रदेश में हालात ठीक नहीं हैं. उन्होंने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश में अराजकता फैल रही है, गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
महापौर आलोक शर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Last Updated : Jun 10, 2019, 8:04 AM IST