भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहन योजना की अगली किस्त आज रविवार को बहनों के खातों में आएगी. मध्य प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा है कि ''लाडली बहना आज 10 तारीख है.'' मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना के तहत प्रदेश की एक करोड़ 31 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है. इस योजना के तहत गरीब महिलाओं के बैंक खातों में 1250 रुपए डाले जा रहे हैं. इस योजना के तहत पिछली किस्त विधानसभा चुनाव के ठीक दो दिन पहले 10 नवंबर को डाली गई थी.
₹3000 महीना तक दिए जाने की योजना:मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा लाडली बहन योजना विधानसभा चुनाव के 3 महीने पहले शुरू की गई थी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह ₹1000 प्रतिमा दिए गए थे. बाद में इस राशि को बढ़ाकर 1250 कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के दौरान ऐलान किया था कि इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि को धीरे-धीरे बढ़कर ₹3000 प्रति माह किया जाएगा. इसके तहत चरणबद्ध तरीके से ₹250 बढ़ाए जाएंगे. विधानसभा चुनाव की पहले ₹1000 रुपए से बढ़कर 1250 किया गया था. सरकार ने ऐलान किया था कि सरकार बनने के बाद इस राशि को बढ़ाकर ₹1500 मासिक किया जाएगा.