भोपाल के लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर भोपाल।जिले के लैब टेक्नीशियन ने गांधीगिरी शुरू कर दी है. अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर हैं. ऐसे में सोमवार को यह सभी गांधीवादी तरीका अपनाते हुए सीएम शिवराज को गुलाब भेंट करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें पॉलिटेक्निक चौराहे पर ही रोक दिया. इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे इन लैब टेक्नीशियन का पुलिस के अधिकारियों से विवाद हो गया. यह सभी सीएम हाउस का घेराव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें पॉलिटेक्निक चौराहे पर रोक दिया. इसके कुछ देर बाद पुलिस ने हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है.
MP पूरे प्रदेश में कल से काम बंद हड़ताल शुरू कर सकते हैं डॉक्टर्स
13 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हड़ताल :अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर यह सभी लैब टेक्नीशियन पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं. इनकी मुख्य मांगों में नियमितीकरण के साथ ही पुरानी पेंशन बहाली और अन्य मांगें शामिल है. ऐसे में इनका कहना है कि, चुनावी साल है इसके बावजूद लगातार सरकार उनकी मांगों का निराकरण नहीं कर रही है. ऐसे में इनकी मांगों का निराकरण नहीं होता है तो इनकी हड़ताल आगे भी जारी रहेगी. प्रदर्शन कर रहे लैब टेक्नीशियन को पुलिस ने रविन्द्र भवन की तरफ प्रदर्शन करने को कहा गया. जिसके बाद यह सभी रविन्द्र भवन के पास ही सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, जहां से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
Shahdol Nursing Staff Protest: नर्सिंग स्टॉफ का प्रबंधन को अल्टीमेटम, 5 फरवरी तक नहीं मिला दो माह का वेतन, तो करेंगे हड़ताल
मरीज के परिजनों को हो रही समस्या: मध्यप्रदेश के लैब टेक्नीशियन की हड़ताल के चलते प्रदेश के सभी जिला अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कॉलेज आदि जगह समस्याएं हैं और सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इन सभी लैब टेक्नीशियन के हड़ताल पर जाने के कारण इनसे संबंधित सारे काम ठप पड़े हैं. इस वजह से मरीजों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. कई ब्लड के सैंपल पिछले कई दिनों से वहीं अस्पतालों में पड़े हुए हैं और उनकी टेस्टिंग तक नहीं हो पा रही है.