मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कूड़ा मुक्त शहरों की रेटिंग में भोपाल को मिले 3 स्टार - Union Housing and Urban Affairs Minister

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने कूड़ा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी की है, जिसमें भोपाल को 3 स्टार मिला है, जबकि इंदौर को 5 स्टार मिला है.

Bhopal gets 3 stars in garbage free cities rating
भोपाल को मिले 3 स्टार

By

Published : May 19, 2020, 5:17 PM IST

भोपाल। केन्द्र सरकार ने देश के कूड़ा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी की है, इस रेटिंग में भोपाल को झटका लगा है. केंद्रीय शहरी एवं आवास विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राजधानी दिल्ली में रेटिंग्स को जारी किया है, जिनमें देश के 6 बड़े शहरों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है.

टॉप फाइव की लिस्ट में छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, गुजरात का राजकोट, सूरत, कर्नाटक का मैसूर, मध्यप्रदेश का इंदौर, महाराष्ट्र का नवी मुंबई भी शामिल है. भले ही एमपी के इंदौर ने टॉप फाइव में जगह बनाई हो, लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी को कूड़ा मुक्त शहरों की रेटिंग में तीन स्टार मिले हैं, जबकि भोपाल ने 7 स्टार के लिए दावा किया था, परंतु 5 स्टार रेटिंग में भी जगह नहीं बना सका.

हालांकि, पिछली बार की तुलना में भोपाल की रैंकिंग सुधरी है, 2019 में भोपाल को 2 स्टार मिले थे. पिछली बार की बात की जाए तो 5 स्टार पाने वाले तीन शहर थे, इस बार ये बढ़कर 6 हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details