मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Fire News: अपने ही मकान में लगी आग बुझाने की कोशिश, कृषि इंजीनियर की झुलसकर मौत

Fire in Pebble Bay Colony: अपने ही मकान में लगी आग बुझाने की कोशिश कर रहे भोपाल के कृषि इंजीनियर की झुलसकर मौत हो गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

fire in pebble bay colony bhopal
भोपाल पेबल बे कॉलोनी में लगी आग

By

Published : Jun 30, 2023, 12:31 PM IST

आग बुझाने की कोशिश में गई जान

भोपाल।राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की एक बड़ी और पॉश पेबल-बे कॉलोनी में रहने वाले कृषि विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर के मकान में आग लग गई. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य घर के नीचे वाले हिस्से में मौजूद थे और ऊपर वाले फ्लोर पर आग लगी, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं लग पाई, लेकिन जैसे ही आग तेज हुई तो उन्होंने घर के बाहर निकल कर देखा तो आग कहीं और नहीं उनके खुद के मकान में लगी हुई थी. उन्होंने तत्काल घर के सभी सदस्यों को और गैस सिलेंडर आदि को बाहर निकाला, वह आग बुझाने की कोशिश में खुद ऊपर चढ़े जिससे कि वह आग की चपेट में आ गए और हादसे में उनकी मौत हो गई.

आग बुझाने की कोशिश में गई जान :दरअसल पेबल-बे कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि "घटना के वक्त लाइट नहीं थी और सभी लोग लगभग अपने घरों के बाहर टहल रहे थे, ऐसे में अनिल पोरवाल भी परिवार के सदस्यों के साथ नीचे वाले फ्लोर पर ही थे. इसी बीच जब लाइट आई तो उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया और उनके मकान के ऊपरी हिस्से में आग लग गई थी. आग ने तेजी से ऊपर के पूरे फ्लोर पर फैल गई, अनिल पोरवाल ने तत्काल घर से पत्नी और बेटी के साथ-साथ घर में रसोई गैस के रखे हुए सिलेंडर और अन्य ज्वलनशील सामानों को बाहर किया और खुद ऊपर जाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे."

1 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड, लेकिन पानी नहीं: रहवासियों ने आगे बताया कि "कॉलोनी के लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और लगभग 45 मिनट से 1 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन उसके टैंक में पानी नहीं था, जिसके कारण उन्होंने दूसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलवाई. इसी बीच को कॉलोनी के रहवासियों ने कॉलोनी में बने स्विमिंग पूल में पंप डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी और उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया था. दूसरी फायर ब्रिगेड के आने के बाद जब आग पर काबू पाया गया, तब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और कुछ रहवासी मकान में घुसे तो अनिल उन्हें सीढ़ियों के पास बेसुध पड़े मिले, जहां से उन्हें उनके इलाज लिए लाया एम्स अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने अनिल पोरवाल को मृत घोषित कर दिया."

Also Read:

मामले की जांच में जुटी पुलिस:बागसेवनिया थाने के थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने कहा कि "थाना क्षेत्र की पेबल-बे कॉलोनी में रहने वाले कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अनिल पोरवाल के घर बुधवार व गुरुवार की रात एक हादसा हुआ. हादसे के वक्त अनिल पोरवाल, उनकी पत्नी और बेटी घर के निचले हिस्से में मौजूद थे, लेकिन आग बढ़ता देख अनिल ने पत्नी और बेटी को घर के बाहर निकाल दिया और खुद आग बुझाने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान वे खुद आग की लपटों में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details