भोपाल। भोपाल साइबर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. मोबाइल ऐप और ऑनलाइन लोन से सावधान रहने की सलाह दी है. साइबर पुलिस के मुताबिक मोबाइल ऐप के जरिए लोन के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है. इसके अलावा ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी की जा रही है. साइबर पुलिस ने ऐसे फर्जी ऐप से सावधान रहने की अपील की है.
छोटे लोन के नाम पर ठगी
राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश में जालसाज, ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. आमतौर पर माह के अंत में लोगों के पास कैश की किल्लत होती है. रुपयों की किल्लत को दूर करने के लिए जालसाज स्मार्टफोन पर उपलब्ध अलग-अलग ऐप के जरिए छोटे और आसान लोन देने की पेशकश करते हैं. प्रचलित एप्लीकेशन से मिलते-जुलते ऐप तैयार कर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते हैं.
ऐसे की जाती है धोखाधड़ी
साइबर ठग छोटे और आसान लोन देने के नाम पर मोबाइल फोन की कांटेक्ट डिटेल और स्टोरेज एक्सेस परमिशन मांगते हैं. लोन राशि प्राप्त करने के लालच में लोग आसानी से यह पूरी डिटेल्स साइबर ठगों को दे देते हैं. इसके बाद जालसाज आपकी डिटेल्स का इस्तेमाल कर ई-वॉलेट या अन्य माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बना लेते हैं.
साइबर पुलिस की एडवाइजरी
- अननोन सोर्स से किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल ना करें, ना ही मोबाइल डाटा का एक्सेस दें.
- फेक एप्लीकेशन का उपयोग ना करें.
- किसी भी एप्लीकेशन पर भरोसा करने से पहले उसके रिव्यू कमेंट और रेटिंग अवश्य पढ़ लें.
- एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने से पहले उसकी विश्वसनीयता जांच लें.
- साइबर क्राइम संबंधित घटना घटित होने पर भोपाल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 0755-2920664 या 7049106300 पर शिकायत करें.