भोपाल। राजधानी के गौतम नगर थाने क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने घर के पास रहने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने युवक पर दोस्ती करने के बाद जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने और परेशान करने के साथ धमकाने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जबरदस्ती बनाए शारीरिक संबंधः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती जो कि अपने परिवार के साथ काफी समय से यहां रह रही है. उसने 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी और घर में ही रहकर घर का काम करती थी. इसी बीच उसके घर से थोड़ी दूरी पर रहने वाले युवक से उसकी पहचान हो गई और फिर दोनों एक-दूसरे से फोन पर चैटिंग करने लगे और युवती घर पर बिना बताए दो बार उसके साथ घूमने भी गई थी. इसी बीच 1 नवंबर 2020 के दिन आरोपी के घर वाले कही गए हुए थे तो उसने युवती को मिलने के लिए अपने घर बुलाया और अपने घर में ही उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. उससे कहा कि अगर उसने इस मामले में किसी से कुछ कहा तो वह उसे बदनाम कर देगा. घटना के बाद युवती ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया और युवती की चुप्पी का फायदा उठा कर आरोपी लगातार युवती का शरीरिक शोषण करना शुरू कर दिया.