भोपाल।संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. (bhopal contract health worker strike) ट्विटर पर सविंदा मुक्त मध्यप्रदेश का हैसटैग भी टेंड करा रहे हैं. इस धरने में सोमवार को पांचवे दिन कांग्रेसियों का भी समर्थन रहा और वह उनके साथ धरने पर पहुंचकर कर्मचारियों के साथ सरकार के फिलाफ सुर में सुर मिलाने लगे हैं. (Congress support contract health workers) इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित किए जाने की बात कही.
स्वास्थ्यकर्मियों का जेल भरो आंदोलन:संविदा स्वास्थ्यकर्मी 15 दिसंबर से प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मी अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को दूसरे राज्यों की तरह प्रदेश में भी नियमित किया जाएगा. अपनी इस मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. पिछले दिनों भोपाल में आंदोलनरत कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण पर जेपी हॉस्पिटल आए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का घेराव करने पर पुलिस ने 10 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. अब इन कर्मचारियों की मांगों का कांग्रेस ने समर्थन किया है.