मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव का सीधा दिखने वाला कोटवार अब बनेगा स्मार्ट, भोपाल कमिश्नर ने जारी किए आदेश - कमिश्रर कविंद्र कियावत

अब गांव के कोटवार स्मार्ट कोटवार बनने वाले हैं, इसके लिए भोपाल कमिश्नर ने आदेश जारी किए हैं.कमिश्नर के आदेश के पालन में बैरसिया तहसीलदार राजेंद्र पवार ने बैरसिया तहसील के सभी कोटवारों के लिए जनपद सभागृह में रविवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया

Kotwar
कोटवार

By

Published : Dec 21, 2020, 8:41 AM IST

भोपाल। नए साल 2021 में प्रशासनिक स्तर पर काफी कुछ बदलाव दिखाई देने वाले हैं. जिसमें एक बड़ा बदलाव ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, अब गांव के कोटवार स्मार्ट कोटवार बनने वाले हैं. इसके लिए कमिश्नर ने बकायदा आदेश जारी किया है. गांव के कोटवार को स्मार्ट कोटवार बनाकर पंचायत, पुलिस और राजस्व के कार्यों में उसकी मदद ली जाएगी.

पुलिस की तरह होगी ग्राम कोटवार की यूनिफार्म

जब हम कोटवार की बात करते हैं तो हमारे ज़हन में एक बुजुर्ग सा गांव का इंसान सामने आता है, जो गांव में मुनादी करता है और शासन प्रशासन के अधिकारियों के लिए गाइड का काम करता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब गांव के कोटवार स्मार्ट कोटवार बनेंगे. जिनकी यूनिफॉर्म भी बहुत कुछ पुलिस के जवानों की तरह होगी. ट्रेनिंग लेने के बाद यह स्मार्ट कोटवार ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस, पंचायत और राजस्व विभाग के कार्यों में काफी सहायक साबित होंगे.

ग्राम पंचायतों के कोटवार को स्मार्ट बनाने के लिए कमिश्नर भोपाल कविंद्र कियावत ने आदेश जारी किए हैं. आदेश में लिखा गया है कि ग्राम कोटवार को प्रभारी बनाया जाए और जो कोटवारों की स्वीकृत पद हैं, उनकी पूर्ति की जाए और कोटवारों की सेवा संबंधी कोई विवाद है, उसका तत्काल निराकरण किया जाए. ग्राम कोटवारों के जितने भुगतान हैं, विभिन्न योजनाओं का जो लाभ है, वह उनको दिलवाया जाए. उनको स्मार्ट बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाए.

कोटवार

कमिश्नर के आदेश के पालन में तहसीलदार ने लगाया कोटवार का प्रशिक्षण शिविर

कमिश्नर के आदेश के पालन में बैरसिया तहसीलदार राजेंद्र पवार ने बैरसिया तहसील के सभी कोटवारों के लिए जनपद सभागृह में रविवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. जिसमें कोटवारों की सभी समस्याओं को सुना गया और उन्हें स्मार्ट बनाने की ट्रेनिंग दी गई. इसी दौरान ग्राम मूंदलाचंद के कोटवार कालूराम जाटव के स्थान पर उनके पुत्र माखन सिंह जाटव और ग्राम चंदनखेड़ी के ग्राम कोटवार लालमिया के स्थान पर उनके पुत्र रफीक अली को कोटवार का नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं इस बारे में बैरसिया तहसीलदार राजेंद्र पवार का कहना है कि पंचायत पुलिस और राजस्व की कई मामले ऐसे होते हैं, जिनमें ग्राम कोटवार काफी सहायक साबित हो सकता है. लेकिन किन्ही वजहों से वह सहायक साबित नहीं हो पाता, उनको प्रशिक्षण देकर स्मार्ट कोटवार बनाया जाएगा. जिससे बाद में वह उक्त तीनों विभागों के मामलों के निराकरण में काफी प्रभावशाली साबित हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details