भोपाल। अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर आंदोलनरत रहने वाले डॉक्टर्स की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंचायत बुलाने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि डॉक्टर्स की कई समस्याएं लंबित हैं, जिन्हें जल्द ही दूर करने जा रहा हूं. स्वास्थ्य विभाग से चयनित डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ''आपसे स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो अपेक्षाएं हैं, उसे पूरा करना आपका काम है और जो आपकी समस्याएं हैं, उन्हें पूरा करना हमारा काम है. कार्यक्रम में सीएम ने चयनित डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र दिए.'' सीएम ने कहा कि ''पीएससी से 925 डॉक्टर्स और सिलेक्ट हो गए हैं, जिससे की अस्पतालों में डॉक्टर्स की संख्या और बढ़ जाएगी.''
सीएम बोले-मैं भी बनना चाहता था डॉक्टर:मुख्यमंत्री आवास पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 200 चिकित्सा अधिकारी, दंत चिकित्सा अधिकारी और माइक्रोबायोलॉजिस्ट को नियुक्ति पत्र सौंपे. इसके पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ''जब भी किसी बच्चे से पूछो कि वे क्या बनना चाहता है, तो बच्चे सबसे ज्यादा डॉक्टर बनने की इच्छा जताते हैं. वैसे मैं भी बचपन में डॉक्टर बनना चाहता था. मेरे सब्जेक्ट फिजिक्स, कैमेस्ट्री ही थे, लेकिन आपात काल के समय मुझे जेल जाना पड़ा और जब मैं लौटकर आया, तब तक विचार बहुत बदल गए थे, इसके बाद मैंने पीईटी नहीं दी. यदि राजनीति के क्षेत्र में नहीं आता तो डॉक्टर ही बनता.