भोपाल।रंगपंचमी के मौके पर भोपाल के एक व्यापारी ने जमकर गदर किया. उसे कमलानगर थाने के एएसआई श्याम सिंह धुर्वे ने पकड़ लिया. एएसआई को अकेला पाकर व्यापारी ने उनसे भी धक्कामुक्की शुरू कर दी और भागने का प्रयास करने लगा. एएसआई ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी. कुछ ही देर में अन्य पुलिसकर्मी वहां आ गए. तब जाकर आरोपी काबू में आया. उस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
आटो को मारी टक्कर :थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि एक मछली व्यापारी कार में सवार था. उसने एक ऑटो को टक्कर मार दी. इसके बाद ऑटो में बैठे लोगो ने कार को रोक लिया. इस पर व्यापारी लोगों से झगड़ने लगा. तभी व्यापारी का ड्राइवर कार लेकर भाग गया. लोगों ने व्यापारी को मौके पर पकड़ कर पुलिस के आने का इंतजार किया. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उससे कार और कार चलाने वाले को बुलाने के लिए कहा. तब व्यापारी ने पुलिसकर्मी के साथ गालीगलौज शुरू कर दी. इसके बाद मछली व्यापारी ने सरेराह पुलिसकर्मी को पीटा.