भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर ने जनता और कर्मचारियों से अपील की है कि वो जिन लोगों से मिलते हैं, उनकी लिस्ट बनाते जाएं. जिससे अगर कोई शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री जल्द से जल्द निकाली जा सके. इस पहल से सोशल ट्रांसमिशन पर रोक लगाई जा सकती है.
कोरोना को ऐसे देंगे मात !, रोज रखें जानकारी, किससे कर रहे मुलाकात
भोपाल में कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर ने अपील की है कि सभी पिछले 15 से 20 दिनों के दौरान मिलने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर लें. जिससे मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री खोजने में आसानी हो सकेगी.
जिला प्रशासन की अपील
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने लोगों से अपील की है कि वो पिछले 15 से 20 दिनों की कांटेक्ट हिस्ट्री को डायरी में लिख कर रखें. अपने परिजनों से भी ये लिस्ट तैयार करवाएं. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लग सकेगी. अगर आपके संपर्क का कोई शख्स संक्रमित पाया जाता है, तो इससे सबका बचाव हो सकेगा.