भोपाल।राजधानी में कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए गुरुवार को 42 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर से भोपाल पहुंची है. इस इंजेक्शन की आपूर्ति आवश्यकतानुसार प्रशासन द्वारा सरकारी और निजी अस्पतालों के लिए सुनिश्चित की जाएगी.
भोपाल: राजधानी पहुंचे रेमडेसिविर इंजेक्शन के 42 बॉक्स
कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए गुरुवार को 42 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर से भोपाल पहुंचे हैं. प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन के 200 बॉक्स जिनमें 9264 इंजेक्शन हैं, बुधवार को इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे,
ग्वालियर पहुंचे रेमडेसिविर के 912 इंजेक्शन, जिंदगी बचाने की कवायद शुरु
- किसे कितने मिले रेमडेसिविर इंजेक्शन
दरअसल, प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन के 200 बॉक्स जिनमें 9264 इंजेक्शन हैं, गुरुवार सुबह इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाए गए थे. इसके अलावा स्टेट प्लेन से 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 बॉक्स सागर पहुंचाए गए हैं. 57 बॉक्स इंदौर के लिए रखे गए हैं. प्रदेश में कई दिनों से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी देखने को मिल रही थी, जिसके बाद ही प्रदेश सरकार ने बुधवार को इसकी आपूर्ति के लिए यह कदम उठाया है.