मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिथि प्रोफेसर के समर्थन में पहुंची भीम आर्मी, कहा- अगर कार्रवाई हुई तो यूनिवर्सिटी में लगा देंगे ताला - bhim army submitted memorandum

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दिलीप मंडल और मुकेश कुमार के ट्वीट को लेकर भीम आर्मी ने भी कुलपति को ज्ञापन सौंपा.

bhim army submitted memorandum
अतिथि प्रोफेसर के समर्थन में पहुंची भीम आर्मी

By

Published : Dec 16, 2019, 9:28 PM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अतिथि प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार के समर्थन में भीम आर्मी पहुंची. भीम आर्मी का कहना है कि यदि अतिथि शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी तो यूनिवर्सिटी में ताला लगा देंगे. इसको लेकर भीम आर्मी ने भी कुलपति को ज्ञापन सौंपा.


कुलपति के विश्वविद्यालय में नहीं होने के कारण कुलाधिपति ने आवेदन स्वीकार किया और उन्हें आश्वासन दिया कि त्वरित कार्रवाई की जाएगी. भीम आर्मी, एसटीएसई संगठन, ओबीसी संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरएसएस, बीजेपी, एबीवीपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने षड्यंत्र पूर्वक दिलीप मंडल पर जातिगत टिप्पणी करने के आरोप लगाए हैं.

अतिथि प्रोफेसर के समर्थन में पहुंची भीम आर्मी


वहीं भीम आर्मी का कहना है कि यदि मंडल पर किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी तो वे माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी में ताला लगा देंगे और मध्यप्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगे. बता दें कि पूर्व में दिलीप मंडल और मुकेश कुमार के ट्वीट को लेकर जहां छात्रों ने बड़ा आंदोलन किया था, उसके बाद प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि दिलीप मंडल और मुकेश कुमार का जब तक मामला चल रहा है तब तक यूनिवर्सिटी से बाहर रखेंगे और जांच होने के बाद बर्खास्त भी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details