भोपाल।कोरोना वायरस ने पहले ही बस मालिकों की कमर तोड़ दी है. ऊपर से राजधानी भोपाल के बीसीसीएल बस के ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसे लेकर वह काफी परेशान हैं. ड्राइवर्स और कंडक्टर्स ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हमें वेतन नहीं मिले चार महीने हो गए हैं. हमारे सामने पहले अपने परिवार का पेट भरना प्राथमिकता है. लेकिन वेतन नहीं मिलने से ऐसा नहीं हो पा रहा है. वेतन और अन्य मांगों को लेकर ड्राइवर्स और कंडक्टर्स बीसीएलएल और बस ऑपरेटर के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे हैं.
7 जुलाई को आईएसबीटी पर होगा आंदोलन
ड्राइवर्स-कंडक्टर्स का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से उन्हें न सैलरी मिली है न ही किसी तरह की मदद. कलेक्टर, बीसीएलएल सीईओ और नगर निगम को ज्ञापन दे चुके हैं. इसके बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.