मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विरोधी स्वर पर बोले बरैया, कहा- विरोधी पार्टी के विरोध में बोलना ही लोकतंत्र है

बरैया ने कहा कि जब वे बसपा में थे तो कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ बयान देते थे, अब कांग्रेस में है तो दूसरों के खिलाफ बोलेंगे. यही तो लोकतंत्र है इसमें गलत क्या है.

फूल सिंह बरैया

By

Published : Mar 30, 2019, 11:15 PM IST

भोपाल। दो दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूल सिंह बरैया का कांग्रेस के अंदर ही विरोध शुरू हो गया है. इस विरोध को लेकर फूल सिंह बरैया का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि वे जिस पार्टी की विरोधी पार्टी मे रहेंगे उस पार्टी के विरोध में ही बोलेगे, यही तो लोकतंत्र है इसमें गलत क्या है.

बरैया ने कहा कि जब वे बसपा में थे तो कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ बयान देते थे, अब कांग्रेस में है तो दूसरों के खिलाफ बोलेंगे. वह कांग्रेस में इसलिए शामिल हुए हैं कि बीजेपी और पीएम मोदी देश के टुकड़े करना चाहते हैं. भारत का संविधान खतरे में है. साथ ही बरैया ने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी 29 में से 20 सीट जीतेगी.

फूल सिंह बरैया

बता दें, ग्वालियर के कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने बरैया को पार्टी मे शामिल करने के खिलाफ राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है. जिसमें फूल सिंह बरैया के बारे में कहा गया है कि सालों से फूल सिंह बरैया सिंधिया परिवार और गांधी परिवार, कांग्रेस पार्टी को लेकर अपशब्द बोलते रहे हैं. इन सब के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपने दल में शामिल कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details