मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में बापू ने दिया था ऐतिहासिक भाषण, पीएम मोदी ने की इंदौर की तारीफ, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - Swachh Bharat Mission and AMRUT Scheme

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

gandhi ji
गांधी जी

By

Published : Oct 2, 2021, 6:32 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 6:48 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. पीएम मोदी गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को श्रद्वांजलि देंगे, गुजरात के ग्रामीणों से डिजिटल तरीके से करेंगे संवाद

महात्मा गांधी की जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को श्रद्वा सुमन अर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम वीडियो कांफ्रेंस से गुजरात में जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

2. अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर, 1869 को हुआ था. उनके कार्यों तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर, 1904 को हुआ था. उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया था. दो अक्टूबर को इन महान विभूतियों की जयंती के अलावा अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है. पढ़ें विशेष रिपोर्ट

3. विदेश सचिव श्रृंगला चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे श्रीलंका

विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला शनिवार को चार दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका जायेंगे और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों तथा कुछ द्विपक्षीय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जायेगी. इस दौरे पर विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत की पड़ोस प्रथम नीति में श्रीलंका का प्रमुख स्थान है. विदेश सचिव की यात्रा दोनों देशों के आपसी हित के सभी क्षेत्रों में अपने घनिष्ठ और सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के महत्व को दर्शाती है.' पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. टिकटों पर माथापच्ची: हाथ जोड़कर बोले हर्ष-अभी कुछ तय नहीं, अर्चना की मांग- मैं नहीं, तो वो भी नहीं, वीडी बोले-आलाकमान करेगा फाइनल

एमपी में उपचुनाव के लिए कई दावेदार सामने आ रहे हैं. पार्टी में टिकट पर मंथन चल रहा है. बीजेपी चीफ वीडी शर्मा ने साफ कर दिया है कि आलाकमान ही फाइनल नाम तय करेगा. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की इंदौर की तारीफ, कहा- 'इंदौर यानी स्वच्छता में टॉपर शहर'

दिल्ली में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना (Swachh Bharat Mission and AMRUT Scheme) संबंधित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इंदौर शहर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'दुनिया जानती हैं इंदौर यानी स्वच्छता में टॉपर शहर. यहां पढ़ें खबर

3. स्व-सहायता समूह के खातों में ट्रांसफर हुए 250 करोड़, सीएम शिवराज ने महिलाओं को दी सौगात

सुराज अभियान के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी में महिला सशक्ति करण के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने महिला स्व-सहायता समूहों (women self-help groups) को क्रेडिट लिंकेज के तहत ढाई सौ करोड़ रुपए का बैंक ऋण वितरित किया. यहां क्लिक करें पढ़ें खबर

4. पृथ्वीपुर में किसका चलेगा सिक्का, 8 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन, तैयारियां पूरी

मध्य प्रदेश की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जिले में धारा 144 लगा दी गई है .पृथ्वीपुर विधानसभा के बॉर्डर पर 11 चौकियां बनाई गई हैं . 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नाम निर्देशन फार्म जमा किए जाएंगे. यहां पढ़ें खबर

5. Tiger Reserve पर्यटकों से फिर गुलजार, 3 महीने बाद बाघ के दीदार, पहली बार महिला स्टाफ भी तैनात

मध्यप्रदेश में मानसून में तीन महीने तक बंद रहने के बाद शुक्रवार को छह बाघ अभयारण्य पर्यटकों के लिए फिर से खुल गए.बाघ अभयारण्यों के मुख्य क्षेत्रों को मानसून के दौरान बंद कर दिया जाता है. मध्यप्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व हैं. इनके समेत 10 नेशनल पार्क और 24 अभ्यारण्य हैं. ये सभी 3 महीने के बाद शुक्रवार को खोले गए हैं. पढ़ें खबर

6. भिंड के एक मात्र मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 1 माह में 2 बच्चों की मौत, सरकारी हॉस्पिटल से रिटायर्ड डॉक्टर करते हैं संचालित

भिंड में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पहले ही दम तोड़ती नज़र आ रही हैं. यहां के नए बने मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल (kamakhya Mulit Speciality Hospital)में भी मरीजों की जान आफत में आ जाती है. हाल ही में यहां लापरवाही से एक बच्चे की मौत का मामला ठंडा भी नही हुआ, कि शुक्रवार को एक बार फिर 7 महीने के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. विस्तार से पढ़ें खबर

7. 1971 के युद्ध के विजय का प्रतीक 'स्वर्णिम विजय मशाल' जबलपुर पहुंची, रिसेप्शन सेरेमनी का हुआ आयोजन

युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक 'स्वर्णिम विजय मशाल' जबलपुर पहुंची. ग्रेनेडियर रेजीमेंटल सेंटर के कर्नल होशियार सिंह सेना ग्राउंड में स्वर्णिम विजय मशाल की रिसेप्शन सेरेमनी का आयोजन किया गया. यह मशाल 11 दिनों तक शहर में ही रहेगी. यहां पढ़ें खबर

8. एयर इंडिया विनिवेश मामले में वित्तीय बोलियों को स्वीकृति की खबरें गलत : 'दीपम'

एयर इंडिया (Air India) विनिवेश मामले में भारत सरकार द्वारा वित्तीय बोलियों के अनुमोदन का संकेत देने वाली मीडिया रिपोर्ट गलत हैं. यह जानकारी सचिव, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग, भारत सरकार ने अपने ट्वीट के माध्यम से दी है.पढ़िए पूरी खबर.

9. किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा - आप शहर का गला घोंट रहे हैं

किसान महापंचायत नाम के संगठन द्वारा दायर इस याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा, आप ट्रेनें रोक रहे हैं, हाइवे बंद कर रहे हैं. क्या शहरी लोग अपना बिजनेस बंद कर दें. क्या ये लोग शहर में आपके धरने से खुश होंगे? पढ़िए पूरी खबर.

10. ब्रिटेन पर जवाबी प्रतिबंध : भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों को 10 दिन रहना होगा क्वारंटीन

ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी ब्रिटिश नागरिकों को 10 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा. चार अक्टूबर से ये लागू होगा. इसे ब्रिटेन पर जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

11. स्वच्छता, जीवनशैली और जीवन मंत्र है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के दूसरे चरण और अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) का शुभारंभ किया. सरकार के मुताबिक एसबीएम-यू 2.0 का परिव्यय करीब 1.41 लाख करोड़ रुपये है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12. जावेद अख्तर मानहानि मामला : कंगना की याचिका पर एस्प्लेनेड कोर्ट ने मांगा जवाब

एस्प्लेनेड में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा दायर स्थानांतरण याचिका में अंधेरी में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट से टिप्पणी मांगी, जिसमें गीतकार जावेद अख्तर की आपराधिक शिकायत को पूर्वाग्रह के आधार पर किसी अन्य मजिस्ट्रेट को स्थानांतरित करने की मांग की गई थी.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

13. रावत पर कैप्टन का पलटवार, कहा- दबाव में मैं नहीं कांग्रेस बैकफुट पर है

कैप्टन अमिरंदर सिंह के बागी तेवरों के बीच पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने बयान दिया है कि कैप्टन दबाव में ऐसा कर रहे हैं. इस पर कैप्टन ने पलटवार किया है. साथ ही कहा कि कांग्रेस पंजाब में बैकफुट पर है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

MUST READ

1. सोयाबीन की फसल काटने गए परिवार पर गिरी बिजली, महिला की मौत, तीन लोग गंभीर

खेत में सोयाबीन की फसल की कटाई (Soybean Harvest) करने गए परिवार पर आकाशीय बिजली (Lightning) गिर गई. बिजली की चपेट में आने से परिवार के चारों सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय घायल महिला की मौत हो गई. वहीं तीनों घायलों का इलाज खंडवा के जिला अस्पताल में जारी हैं. यहां पढ़ें खबर

2. केन्द्रीय कृषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र में खाद की किल्लत से परेशान किसान! डिमांड से काफी कम है आवक

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र के किसान खाद की कमी से जूझ रहे हैं. किसानों का आरोप है कि कृषि विभाग ने खाद की कम डिमांड भेजी इसलिए जिले में खाद की किल्लत है. कुछ लोगों का दावा है कि इस साल जिले में सरसो का रकबा भी बढ़ा है. यहां पढ़ें खबर

3. पारदी गिरोह की 'लेडी गैंग' का आतंक: 5 महिलाओं ने खाद बीज की दुकान से दिनदहाड़े उड़ाए साढ़े 4 लाख रुपए

शहर में पारदी गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को चिमनगंज सब्जी मंडी (Chimanganj Vegetable Market) में पारदी गैंग की पांच महिलाओं ने खाद बीज की दुकान से 4 लाख 50 हजार रुपए की चोरी (4 Lakh 50 Thousand Rupees Stolen From Fertilizer Seed Shop) की. व्यापारी ने तत्परता दिखाते हुए अन्य व्यापारियों की सहायता से दो महिलाओं को पकड़ लिया. विस्तार से पढ़ें खबर

4. हॉकी में जौहर दिखाएंगे MP के खिलाड़ी, सागर में तैयार हो रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड

मध्य प्रदेश के हॉकी खिलाड़ी (Madhya Pradesh Hockey Players) अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखा सकेंगे. संभागीय खेल परिसर (Divisional Sports Complex) में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड (Astro Turf Ground) बनने वाला है. अगले साल तक खिलाड़ी इस ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर पाएंगे. इस ग्राउंड के अभाव में खिलाड़ी अपनी प्रतीभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. पढ़ें खबर

EXPLAINER

1. 153 साल पुराना टाटा ग्रुप भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड कैसे बना ?

1991 में उदारीकरण के बाद से भारत में हर प्रोडक्ट के कई ब्रान्ड आए. मगर देश के गांवों में 'पाइप हो टाटा का और जूता हो तो बाटा का' वाली कहावत आज भी प्रचलित है. टाटा ग्रुप ने अपनी स्थापना से ही अपनी ब्रांड वैल्यू को मजबूत करना शुरू कर दिया था. नतीजतन बड़े शहरों के अलावा गांव, कस्बे के लोग टाटा के उपभोक्ता है. जानिए टाटा भारत का भरोसेमंद ब्रांड क्यों और कैसे बना. क्लिक कर पढ़े रिपोर्ट...

2. नेचुरल गैस की कीमतों में 62% की बढ़ोतरी, आपकी कार से किचन तक पड़ेगी महंगाई की मार

सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों में 62 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद क्या है नेचुरल गैस की नई कीमतें ? सरकार ने क्यों की है बढ़ोतरी ? इस बढ़ोतरी का आपकी जिंदगी पर क्या पड़ेगा असर ?जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

EXCLUSIVE

1. सागर में बापू ने दिया था ऐतिहासिक भाषण, कहा था "लोकमत मेरे साथ है और मैं सत्य की लड़ाई लड़ रहा हूं."

महात्मा गांधी सविनय अवज्ञा आंदोलन के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के सागर पहुंचे थे. यहां बापू ने ऐतिहासिक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि "लोकमत मेरे साथ है और मैं सत्य की लड़ाई लड़ रहा हूं." यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. ETV Bharat की खबर का असर: कुछ घंटों में गिरफ्त में आया दहशत फैलाने वाला सारंग गैंग का सरगना, 4 अन्य आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर शहर में सारंग गैंग के डर की खबर ईटीवी भारत के प्रकाशित करने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कुछ ही घंटों में गिरोह के मुख्य सरगना सारंग चौधरी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यहां पढ़ें खबर

3. ईटीवी भारत से बोले कन्हैया कुमार, 'BJP को मुझसे डर है कि मैं उसके 'टुकड़े-टुकड़े' कर दूंगा'

छात्र राजनीति से मुख्यधारा की राजनीति में आए कन्हैया कुमार ने मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार कन्हैया कुमार ने ईटीवी भारत से बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा...

4. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर टिकैत बोले - बैरिकेडिंग हमने नहीं, सरकार ने लगाई

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को 300 दिन से अधिक हो चुके हैं. कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. हर रोज दिल्ली जाने वाले हजारों नौकरीपेशा लोगों को परेशानी हो रही है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने किसान महापंचायत को लेकर सुनवाई की. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करने की अनुमति के लिए सोमवार तक हलफनामा दायर करें. इस संबंध में ईटीवी भारत ने किसान नेता राकेश टिकैत से बात की. आइए जानते हैं किसान नेता टिकैत ने क्या कुछ कहा...

5. 2034 तक देश की श्रेष्ठ कुर्सियों तक पहुंचेंगे युवा : तेजस्वी सूर्या

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. बातचीत के दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि 2034 तक युवाओं को देश की श्रेष्ठ कुर्सियों तक पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है. इसके साथ ही हमको देश की सुरक्षा और राष्ट्रीयता पर भी बात करनी होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा- जमीनी मुद्दों पर बात होगी, तो मियां जान और भाई जान का भी जिक्र होगा. क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार.

SPECIAL

1. MP में उपचुनाव के ग्राउंड मैनेजमेंट में जुटी पार्टियां, BJP ने निकाला चुनाव आचार संहिता का तोड़, पड़ोसी जिलों में यात्राएं और आदिवासी महाकुंभ का होगा आयोजन

एमपी उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस आमने सामने.

एमपी में जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनकी सर्वे रिपोर्ट से परेशान सत्ताधारी पार्टी ने इसका तोड़ निकाल लिया है. आपको बतादें कि उपचुनाव और 2023 में होने वाले राज्य विधानसभा के चुनावों को लेकर बीजेपी का पूरा फोकस ओबीसी और 22 फीसदी आदिवासी आबादी को रिझाने को लेकर जिसके लिए पार्टी महाकुंभ के जरिए आदिवासी वर्ग को लुभाने की रणनीति बना चुकी है. विस्तार से पढ़ें खबर

2. दशकों बाद भी 'बापू की विरासत' को सहेजे हुए है 'गांधी का गांव', जानिए क्या है MP के सुलखमा गांव की कहानी

मजबूरी का नाम महात्मा गांधी! ये कहावत अक्सर सुनने को मिल जाती है, शौक नहीं बल्कि इसी मजबूरी के चलते सुलखमा गांव के लोग आज भी बापू की यादों को संजोये हुए हैं क्योंकि जिस दिन चरखा नहीं चलता, उस दिन उनका चूल्हा नहीं जलता. इसे लोग गांधी के गांव के नाम से भी बुलाते हैं. यहां पढ़ें खबर

3. नरसी भगत का 'वैष्णव जन', जिसे महात्मा गांधी ने जन-जन का बना दिया

महात्मा गांधी के प्रिय भजन ने करीब 500 साल की यात्रा पूरी की है, मगर आज भी इसके नए संस्करण लोकप्रिय हो रहे हैं. करीब 400 साल तक वैष्णव जन गुजरात के सौराष्ट्र में ही गूंजता रहा. जब 1920 यह महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम का हिस्सा बना तो देश के कोने-कोने तक पहुंच गया. 2 अक्टूबर 2018 को महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए 124 देशों के संगीतकारों ने गीत प्रस्तुत किया था. इस भजन को देश के सभी भाषाओं के गायक गा चुके हैं.पढ़िए पूरी खबर..

Last Updated : Oct 2, 2021, 6:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details