भोपाल।अगले महीने की पहली तारीख यानी एक नवंबर से आपकी जेब ढीली हो सकती है. दरअसल, एक नवबंर से देश के कई सेक्टरों में कई बदलाव होने जा रहे हैं, जिनमें बैंक (Bank), रेलवे और गैस बुकिंग (Gas Booking) भी शामिल हैं. इसके लिए आपको पहले से अलर्ट होना जरूरी है. 1 नवंबर से बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने तक का चार्ज लगेगा. वहीं, रेलवे के टाइम टेबल में भी बदलाव होगा. इसके अलावा गैस सिलेंडर बुकिंग के नियम भी बदल जाएंगे.
बैंक में पैसा जमा करने पर भी देना होगा चार्ज
एक नवंबर से नए नियमों के मुताबिक, अब आपको बैंकों में पैसा जमा करने और निकालने पर चार्ज देना होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने इसकी शुरुआत की है. अगले महीने से निर्धारित सीमा से अधिक बैंकिंग करने पर अलग से शुल्क लगेगा. वहीं ग्राहकों को लोन खाते के लिए 150 रुपये चुकाने होंगे. बचत खाते की बात करें तो ऐसे खाताधारकों के लिए तीन गुना तक धनराशि जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन चौथी बार में उन्हें 40 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं जनधन खाताधारकों को इसमें कुछ राहत मिली है. उन्हें जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, बल्कि निकासी पर 100 रुपये देने होंगे.
तो बदल जाएगा ट्रेनों का टाइम टेबल
भारतीय रेलवे देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करने जा रहा है. पहले 1 अक्टूबर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से 31 अक्टूबर की तारीख आगे तय की गई है. इस तिथि के बाद यानी 1 नवंबर से नई समय सारिणी लागू की जाएगी. इसके बाद 13 हजार यात्री ट्रेनों के समय और 7 हजार मालगाड़ी के समय बदलेंगे. करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी 1 नवंबर से बदल जाएगा.