मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जूनियर रैकिंग बैडमिंटनः रविवार को भी रहा भोपाल के शटलर्स का दबदबा - Players from Bhopal

मध्यप्रदेश राज्य सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में भोपाल के खिलाड़ियों का दबदबा रविवार को भी जारी रहा. जहां बालक वर्ग में भोपाल के मोहित और यश ने बाजी मारी वहीं बालिका वर्ग में मायशा, आरबी, ताबिया, अदीन, संजना ने अपने विपक्षियों को हराते हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने जीत का दौर जारी रखा.

बैडमिंटन प्रतियोगिता में भोपाल के खिलाड़ियों का दबदबा जारी

By

Published : Oct 21, 2019, 12:53 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में भोपाल के खिलाड़ियों का दबदबा रविवार को भी जारी रहा. जहां बालक वर्ग में भोपाल के मोहित और यश ने बाजी मारी, वहीं बालिका वर्ग में मायशा, आरबी, ताबिया, अदीन, संजना ने अपने विपक्षियों को हराते हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपनी जीत का दबदबा कायम रखा.

भोपाल के खिलाड़ियों का दबदबा जारी

इसके अलावा बालकों के अंडर 15 वर्ग में भोपाल के मोहित बरोले ने अपने शानदार खेल से इंदौरा के वरदान अग्रवाल को आसानी से 15-5, 15-12 से हराते हुए स्पर्धा के अगले दौर में प्रवेश किया. इसी वर्ग में भोपाल के यश सिंह ने रिषिराज चौहान को 15-12, 15-13 से शिकस्त देने में कामयाब रहे.

वहीं रविवार से शुरू हुए युगल मुकाबलों में बालक 13 वर्ग में भोपाल के चेतन कोहली और आर्यन लेहारे ने शुभम-अंजन्या पाल की जोड़ी को 15-8, 15-11 से और बालक अंडर 15 वर्ग में भोपाल के मोहित और अविरल ने रायसेन के आदेश जैन- अपूर्व जैन को 15-4, 15-7 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details