भोपाल। राजधानी भोपाल में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए भोपालवासियों ने 4 किलोमीटर का अवेयरनेस वॉक किया. इसके जरिये लोगों से एयरलाइंस से सफर करने की अपील की गई ताकि भोपाल को डॉमेस्टिक फ्लाइट के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट मिल सकें.
आसान हो हवाई सफ़र इसलिए पैदल चले भोपाली, की 4 किलोमीटर की अवेयरनेस वॉक - भोपाल
आसान हो हवाई सफ़र इसलिए पैदल चले भोपाली, किया 4 किलोमीटर की अवेयरनेस वॉक, लोगों से एयरलाइंस से सफर करने की अपील की.
दरअसल, भोपाल से दूसरे शहरों को एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लंबे समय से सपोर्ट भोपाल फॉर एयर कनेक्टिविटी नाम से अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 5 महीने पहले चंद लोगों ने शुरू किया था, जिसमें धीरे-धीरे लोग जुड़ते चले गए. इस टीम ने भोपाल से बड़े शहरों के लिए फ्लाइट शुरू कराने के लिए एयरलाइंस कंपनियों के अलावा राजनीतिक दलों से मुलाकात की थी.
इस अभियान के जरिए पिछले कुछ महीनों में भोपाल को आधा दर्जन फ्लाइट मिली हैं. अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार सुबह लोगों ने 4 किलोमीटर का वॉक किया, जिसमें शहर के कई लोग शामिल हुए हैं. बता दें कि स्पाइस जेट ने भोपाल से जयपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद तक की उड़ान शुरू की है, वहीं इंडिगो ने हैदराबाद-मुंबई की उड़ानों की सौगात दी.