मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाल आश्रम में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरुकता, वॉलिंटियर्स बच्चों को दे रहे प्रशिक्षण

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बाल आश्रमों में भी एहतियात बरता जा रहा है. महिला एवं बाल विकास विभाग बच्चों को जागरुक कर रहा है.

awareness-to-save-from-corona-infection-in-orphanage
बाल आश्रम में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरुकता

By

Published : Apr 9, 2020, 5:22 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है. कई शहरों में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसी स्थिति में प्रदेश में संचालित हो रहे बाल आश्रमों पर महिला एवं बाल विकास विभाग खास निगाह रखा रहा है. इस दौरान बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए इन्हें वॉलिंटियर्स ने प्रशिक्षित भी किया गया है. साथ ही अधिकारी भी लगातार वीडियो कॉल और दूसरे संसाधनों की मदद से प्रदेश के सभी बाल आश्रम पर निगाह रख रहा है. इस दौरान प्रशासन ने जो प्रोटोकॉल तय किए उनका कड़ाई से पालन किया जा रहा है.

बाल आश्रम में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरुकता
महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. विशाल नाडकर्णी का कहना है कि कोविड-19 के मद्देनजर सरकार की तरफ से काफी अहम कदम उठाए गए हैं. मार्च से ही बच्चों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी लगातार दी जा रही है. इसके अलावा कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे. जिसके तहत विभाग के कई वॉलिंटियर्स ने भी बच्चों को साफ-सफाई रखने और बचाव के उपाय बताए थे.

प्रदेश में कुल 115 संस्थान बाल आश्रम संचालित कर रहे हैं. जिलमें 29 प्रदेश सरकार संचालित करती है.बाकी संस्थाएं एनजीओ के जरिए संचालित किए जा रहे हैं.इन तमाम संस्थाओं में करीब ढाई हजार से अधिक बच्चे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details