भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने बताया कि 23 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए हैं. इनमें 22 कांग्रेस और 1 बीजेपी विधायक है.
विधानसभा स्पीकर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- मैंने स्वीकार किए 23 विधायकों के इस्तीफे - सीएम कमलनाथ
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्होंने 23 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए हैं.
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति
उन्होंने कहा कि जनता विधायकों को अपने क्षेत्र में काम करने के लिए चुनते हैं, लेकिन जब विधायक इस तरह करते हैं, तो यह जनता के साथ धोखा होता है. इस्तीफे के देरी से स्वीकार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका अधिकार क्षेत्र है और उन्होंने जो भी फैसला लिया वह अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर ही लिया.