भोपाल। राजधानी भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक सटोरी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का शहर में जुलूस भी निकाला. पकड़ाये आरोपी के खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में करीब 75 से अधिक मामले दर्ज हैं.
अशोका गार्डन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लंबे समय से फरार सटोरी गिरफ्तार - arrested absconding sator
राजधानी भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक सटोरी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का शहर में जुलूस भी निकाला.
दरअसल, भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 4 महीने से फरार चल रहे सटोरी को गिरफ्तार किया है. अशोका गार्डन थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी लल्लू रईस अपने घर अशोका गार्डन आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी का शहर में जुलूस भी निकाला है.
आरोपी 4 महीने से फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी लल्लू रईस के खिलाफ भोपाल के अलग-अलग स्थानों में करीब 75 से अधिक मामले दर्ज हैं.