भोपाल। पीसीसी चीफ और कमलनाथ सरकार की वर्तमान स्थिति पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने सोमवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा कि पार्टी की वर्तमान स्थिति से मैं बहुत आहत हूं. उनके इस ट्वीट को पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने रीट्वीट करते हुए तंज कसा, तो अरुण यादव ने शिवराज सिंह को हवाला कांड याद दिला दिया.
दरअसल, अरुण यावद ने अपने ट्वीट में चिंता जताई थी कि किस तरह से 15 साल संघर्ष करके सरकार बनाई और अब जो कुछ हो रहा है, उससे वह बहुत आहत हैं.
अरुण यादव के ट्वीट पर शिवराज सिंह ने रीट्वीट किया और लिखा कि 'मैं अरुण यादव पर लाठीचार्ज करने की निंदा करता हूं. पहले तो कमलनाथ किसानों और मजदूरों की आवाज दबा रहे थे और अब वह पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी आवाज दबा रहे हैं.'
अरुण यादव ने शिवराज सिंह के रीट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि 'लाठीचार्ज कमलनाथ जी ने नहीं बल्कि आप ने कराया था जब मैं कटनी हवाला कांड का विरोध कर रहा था'.
इससे पहले अरुण यावद ने ट्वीट में लिखा था कि 'प्रदेश में 15 सालों तक ईमानदार पार्टीजनों के साथ किये गए संघर्ष के बाद मात्र 8 महीनों में जो स्थितियां सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए बहुत व्यथित हूं, यदि इतनी जल्दी इन दिनों का आभास पहले ही हो जाता तो शायद जान हथेली पर रखकर जहरीली और भ्रष्ट विचारधारा के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ता, बहुत आहत हूं.'
अरुण यादव के ट्वीट को शिवराज सिंह द्वारा रीट्वीट कर कमेंट करने पर यह भी माना जा रहा है कि शिवराज सिंह एक तरह से कांग्रेस की परिस्थितियों पर व्यंग कर रहे थे और उन्होंने जानबूझकर अरुण यादव को लेकर एक ट्वीट किया था. हालांकि अरुण यादव ने भी शिवराज सिंह को कटनी हवाला कांड की याद दिला दी.