मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति का डॉक्टरों ने जताया विरोध, काली पट्टी बांधकर किया काम

एमपी में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर शुरू हुए विरोध पर पीएमटीए ने चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों का साधुवाद किया. सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में काली पट्टी बांधकर काम किया गया.

protest of doctors in mp
एमपी में डॉक्टरों का विरोध

By

Published : Jan 3, 2022, 10:44 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के सभी 13 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रशासनिक (appointment of administrative officers in mp) अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर विरोध दर्ज किया गया. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारियों, डॉक्टरों, कर्मचारियों और अन्य संगठनों ने काली पट्टी बांधकर सोमवार को विरोध का आगाज किया. इसे लेकर प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (पीएमटीए) ने सभी का साधुवाद किया है.

ग्वालियर में विरोध जताते डॉक्टर

पीएमटीए को मिल रहा समर्थन
पीएमटीए के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि एमटीए के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अन्य ने काली पट्टी बांधकर जिस तरह से आंदोलन (doctors oppose appointment of administrative officers) की शुरुआत की है, इसके लिए आप सभी का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों की दखलंदाजी और नियुक्ति के विषय पर आप सबके सहयोग से पीएमटीए के विरोध के स्वरों को समूचे देश में अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है.

जबलपुर में काली पट्टी बांधे डॉक्टर एवं अन्य

प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति को लेकर विरोध
पीएमटीए के सचिव डॉ राकेश मालवीय ने कहा कि आप सबका सहयोग इसी प्रकार आगे भी मिलता रहा तो हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभागों की प्रशासनिक अधिकारियों के दखल से बिगड़ रहीं व्यवस्थाओं से हम प्रदेश ही नहीं समूचे देश की जनता को निजात दिला सकेंगे.

दतिया में विरोध करते कर्मचारी एवं अधिकारी

हाय रे बेरोजगारी! चपरासी-सफाईकर्मी के लिए MBA, MCOM, MA पास युवाओं ने किया आवेदन

वहीं उन्होंने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों के राजनेता अन्य सामाजिक संगठन एवं नागरिक, प्रशासनिक अधिकारियों के चिकित्सा जैसे संवेदनशील विभाग एवं अन्य तकनीकी में हस्तक्षेप के विरुद्ध हमारे विचारों से सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details