भोपाल।मध्य प्रदेश के सभी 13 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रशासनिक (appointment of administrative officers in mp) अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर विरोध दर्ज किया गया. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारियों, डॉक्टरों, कर्मचारियों और अन्य संगठनों ने काली पट्टी बांधकर सोमवार को विरोध का आगाज किया. इसे लेकर प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (पीएमटीए) ने सभी का साधुवाद किया है.
पीएमटीए को मिल रहा समर्थन
पीएमटीए के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि एमटीए के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अन्य ने काली पट्टी बांधकर जिस तरह से आंदोलन (doctors oppose appointment of administrative officers) की शुरुआत की है, इसके लिए आप सभी का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों की दखलंदाजी और नियुक्ति के विषय पर आप सबके सहयोग से पीएमटीए के विरोध के स्वरों को समूचे देश में अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है.