मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में एक और IAS अफसर और उनका बेटा हुआ कोरोना संक्रमित, चिरायु अस्पताल में भर्ती

राजधानी भोपाल में आईएएस अफसर और उनके 18 साल के बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिन्हें इलाज के लिए राजधानी के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Another IAS officer and his son become corona infected in Bhopal
भोपाल में एक और आईएएस अफसर और उनका बेटा हुआ कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 12, 2020, 6:46 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में शनिवार को आईएएस अफसर और उनके 18 साल के बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकली. जहां दोनों पिता और बेटे को इलाज के लिए राजधानी के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं आईएएस को स्वास्थ्य विभाग में 25 मार्च को अटैच किया गया था. अब तक स्वास्थ्य विभाग से करीब 76 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

बता दें की भोपाल में कोरोना से संक्रमित होने वाले आईएएस अफसरों की संख्या 3 हो गई है, इससे पहले मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ कॉरपोरेशन सर्विसेस के एमडी जे. विजय कुमार की सबसे पहले रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल भी कोरोना संक्रमित पाई गईं.

वहीं अब तक शहर में कुल 135 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है और वहीं तीन लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details