भोपाल।गुना के आरोन में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी छोटू पठान के एनकाउंटर किए जाने का दावा किया है. उधर, छोटू पठान ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कहा कि मेरा एनकाउंटर नहीं मैं जिंदा हूं. उसने अपने एनकाउंटर की खबरों को झूठा बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने वीडियो को जारी कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. केके मिश्रा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने जयवर्धन सिंह के साथ राघौगढ़ निवासी जिस छोटू पठान की संलिप्तता बताकर उसे एनकाउंटर होना बताया, वह जिंदा है. उधर, ग्वालियर आईजी के मुताबिक एनकाउंटर में मारा गया बदमाश और वीडियो वायरल करने वाला व्यक्ति दोनों अलग-अलग हैं.
वीडियो में आरोपी ने कहा- मैं जिंदा हूं :वीडिया में शख्स खुद को राघोगढ़ निवासी छोटू पठान बता रहा है. युवक ने मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया सहित कई बीजेपी नेताओं के नाम लेकर अपील की है कि आरोपियों में मेरा नाम शामिल होने और एनकाउंटर होने की अफवाह उड़ाई जा रही है. जो आरेापी हैं, उन पर कार्रवाई की जाए. मुझे न शिकार का शौक है और न ही मेरे पास कोई हथियार है. युवक ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से अपील की है कि मेरे खिलाफ चल रही अफवाह को रोका जाए. वीडियो में एक अन्य शख्स की पीछे से आवाज भी सुनाई दे रही है, जो उसे नाम बता रहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट कर साधा निशाना :कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने वीडियो ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे भाजपाई मित्रों, इतना महापाप, झूठ, फरेब न परोसो कि भगवान को भी शर्म आ जाए. आप लोग विधायक जयवर्धन सिंह के साथ राघौगढ़ निवासी जिस छोटू पठान की संलिप्ता बताकर उसे एनकाउंटर होना बता रहे हैं, वह जिंदा है. अफवाह फैलाने में अक्ल का भी उपयोग कर लिया कीजिए. गौरतलब है कि गुना पुलिस ने आरोन की घटना के एक और आरोपी का देर रात एनकाउंटर किया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक भदोडी मार्ग आम रास्ता हिरपुरा गांव में बदमाश को पकड़ते वक्त फायर किया. जवाबी फायरिंग में बदमाश छोटू पठान मारा गया.