मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वार्षिक राशिफल 2020 : जानें इस साल के राशिफल में क्या है आपके लिए खास

वार्षिक राशिफल 2020 : जानें इस साल के राशिफल में क्या है आपके लिए खास

Annual horoscope 2020
वार्षिक राशिफल 2020

By

Published : Dec 31, 2019, 9:32 PM IST

वार्षिक राशिफल 2020 : जानें इस साल के राशिफल में क्या है आपके लिए खास

मेष


मेष

इस साल की शुरुआत बहुत अच्छी रहने वाली है. जो लोग सर्वे, बिजली, पुलिस, सेना, मेडिकल या कृषि के काम में लगे हुए हैं, उनके लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी होगी. इस साल नेता, जासूस, दलाल, उद्योगपति, सलाहकार और पुलिस ऑफिसर के लिए उन्नति के बहुत से अवसर मिलेंगे. आपकी पदोन्नति होने की संभावना है. आर्थिक मोर्चे पर भी सफल दिख रहे हैं. यदि आप व्यापारी हैं, तो व्यापार बढ़ाने के अवसर आपको मिल सकते हैं. कोई नया बिजनेस शुरू करने की योजना मार्च से मई के बीच में बन सकती है. व्यापार-व्यवसाय में पार्टनरशिप के काम के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहने वाली है. नौकरीपेशा लोगों को भी इस दौरान उन्नति के अवसर मिलेंगे. इस साल मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाएं. इस समय ऑफिस में सहकर्मियों के साथ आप संबंध सामान्य बनाए रखें. साल के बीच आप अपनी बुद्धि से कोई विशेष काम करने के काबिल रहेंगे. साल के आखिरी तीन महीनों में मेहनत बढ़ानी होगी. इस समय अधिक परिश्रम का भी कम लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थित में अप-डाउन चलते रहेंगे. सरकार के साथ वित्तीय लेन-देन सफल रहेगा. संतान के पीछे बहुत धन खर्च होगा. आप किसी धार्मिक या मांगलिक काम का भी आयोजन कर सकते हैं. इस में पैसा खर्च करने में आपको चिंता नहीं होनी चाहिए. अप्रेल तक आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. अप्रेल के बाद आय स्थिर बनी रहेगी. अक्टूबर के बाद किसी बड़े निवेश की योजना बना सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए साल की शुरुआत अच्छी रहेगी. कम्प्यूटर की स्टडी करने वालों को दक्षिण-पश्चिम दिशा में कम्प्यूटर रखना चाहिए. अगस्त-सितंबर में रिसर्च का काम कर रहे विद्यार्थियों को फायदा होगा. विदेश जाने की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को भी किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन का फायदा हो सकता है. पारिवारिक मामलों में भी आपके दिन अच्छा रहेंगे. हालांकि पैतृक संपत्ति को लेकर कुछ विवाद हो सकता है. साल की शुरुआत में पारिवारिक खुशियां बनी रहेगी. अक्टूबर के बाद घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. रिश्तों में व्यावहारिक कम और भावनात्मक अधिक रहेंगे. आप इस साल जरूरतमंदों की सेवा भी कर पाएंगे. परिवार के साथ किसी लंबी दूरी की धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है. आध्यात्मिक और सामाजिक कामों में आपका मन लगेगा. हो सकता है, आप जीवन आनंद को खोजने के लिए आध्यात्मिक गुरु की शरण में जाएं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा. आपको मनपसंद भोजन मिलता रहेगा, लेकिन ज्यादा खाने के कारण आपको पेट संबंधी रोग होते रहेंगे. समाज में मान-सम्मान आपको मिलेगा. इस साल के बीच में आपमें गुस्सा ज्यादा रहेगा. आपको शांत बने रहने की सलाह दी जाती है. भगवान की पूजा या ध्यान करने से आपको फायदा होगा. साल के आखिरी में किसी बात की चिंता हो सकती है. भोग विलास की ओर भी साल के बीच में ध्यान रह सकता है. इस साल आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

वृषभ

वृषभ

साल की शुरुआत बेहद सामान्य रहेगी, लेकिन धीरे-धीरे समय आपके पक्ष का होता जाएगा. साल के बीच से लेकर आखिरी तक आपके काम की प्रशंसा होगी और उसका प्रत्यक्ष लाभ भी आपको मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को मार्च से मई तक कोई विशेष पदोन्नति मिल सकती है. कॅरियर को आगे बढ़ाने के लिए भाग्य आपका साथ देगा. जून के बाद विरोधी सक्रिय रह सकते हैं, लेकिन बिजनेस हो या नौकरी आप अपने टारगेट को पूरा करने पर ही ध्यान दें. इस साल व्यापार के लिए विदेश जाने की आपकी योजना भी सफल हो सकती है. बिजनेस पार्टनर के सालभर वाद-विवाद चलता रहेगा, लेकिन वह आपकी बात का सम्मान भी करेगा. पैतृक व्यवसाय से आप जुड़े हुए हों, तो आपको सालभर अपने वरिष्ठों की राय मानकर ही आगे बढ़ना चाहिए. साल के आखिरी सफलता का नशा आपको चढ़ सकता है. ऐसे में अहंकारी होने से बचें. इस साल आप अपने ऐशोआराम के लिए खर्चा भी खूब करेंगे. मार्च-अप्रेल में आय बनी रहेगी. अचानक किसी बड़े खर्च के कारण साल के बीच में आपका बैलेंस थोड़ा गड़बड़ हो सकता है. घर के लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए पैसा खर्च करेंगे. भोग-विलास की ओर आपका ध्यान ज्यादा रहेगा. उधार दिया पैसा वापस लेने में बहुत परेशानी आ सकती है. इस कारण आपके संबंधों में तनाव भी हो सकता है. इस साल आप जमीन जायदाद के काम में भी निवेश कर सकते हैं. बिजनेस में कुछ नया करने की योजना आपसे ज्यादा धन खर्च करवाएगी. विद्यार्थियों के लिए साल की शुरुआत थोड़ी मुश्किल रहेगी. रिसर्च का परिणाम नहीं मिलने से आपकी चिंता बढ़ सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम पक्ष में लाने के लिए अत्यधिक मेहनत की जरूरत रहेगी. मार्च से जून तक का समय आपके लिए अच्छा हो सकता है. इस साल आप अपने गुरु या बड़े भाई-बहनों के मार्गदर्शन से कुछ विशेष कर पाने की स्थिति में रह सकते हैं. सितंबर के बाद पढ़ाई में मन कम लगेगा. आध्यात्मिक या धार्मिक रुचि की किताबों का अध्ययन कर सकते हैं. अक्टूबर-नवंबर में मेहमान आने या नए मित्र बनने से पढ़ाई का शेड्यल बिगड़ सकता है. इस साल प्रेम-प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए आप शादी के बंधन में बंध सकते हैं. जीवनसाथी के साथ साल की शुरुआत में कुछ तनाव रहेगा. मार्च के बाद आप जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करेंगे. कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम भी इस दौरान बना सकते हैं. परिवार बढ़ने की संभावना रहेगी. सितंबर के बाद माता-पिता के साथ आपके संबंधों में चल रहा तनाव दूर होगा. भाई-बहनों के साथ संबंध सामान्य बने रहेंगे. साल के बीच में कुंटुंबजनों के साथ विवाद हो सकता है. माता के स्वास्थ्य की चिंता भी रहेगी. साल के बीच में जीवनसाथी का स्वास्थ्य आपको चिंता में डाल सकता है. आंख और सिरदर्द की परेशानी आपको हो सकती है. योग और ध्यान से आप स्वस्थ बने रहेंगे. लंबी यात्रा की तैयारी रखें. एडवेंचर यात्रा आपको आकर्षित कर सकती है.

मिथुन

मिथुन

साल की शुरुआत बेहद सामान्य रहेगा. हाथ आया मौका भी आपके हाथ से जाता नजर आएगा. किसी भी नए काम को करने से पहले दो बार जरूर सोचें. एकदम से किसी भी काम को करने का परिणाम नुकसादायक हो सकता है. शुरुआत के दो महीने आप अपने काम से काम रखें. दूसरों के साथ बहसबाजी से बचें. नौकरीपेशा लोगों को भी ऑफिस में नए टारगेट मिल सकते हैं. इस साल अधिकारियों से बहसबाज़ी ना करें. हालांकि धीरे-धीरे स्थितियां आपके अनुकूल होती नजर आएंगी. जनवरी-फरवरी में बिजनेस और नौकरी दोनों में थोड़ी दिक्कत रहेगी. गुरु का सातवीं दृष्टि आपकी राशि पर पड़ने से कोई बात ज्यादा नहीं बिगड़ेगी. बिजनेस पार्टनर के साथ संबंध अच्छे बनेंगे. मार्च के बाद नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति की संभावना रहेगी. व्यापार को बढ़ाने के लिए आप वरिष्ठों का मार्गदर्शन पा सकेंगे. धन के मामले स्थिति सालभर सामान्य बनी रहेगी. आप पूरे साल अतिरिक्त धन कमाने के लिए प्रयासरत रहेंगे. अपनी जरूरत का पूरा खर्चा आसानी से निकाल लेंगे. परिवार में किसी कार्यक्रम के लिए धन खर्च करने की योजना बना सकते हैं. बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. सरकार से लेन-देन सामान्य बना रहेगा. इस साल आप अपने गुस्से को काबू में रखें. अन्यथा अपना ही नुकसान करा लेंगे. मई से जुलाई तक धन प्राप्ति के लिए अच्छा समय है. घर-परिवार की जरूरत पर धन खर्च हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह समय सामान्य बना रहेगा. हालांकि जो लोग पीएचडी जैसी डिग्री के लिए प्रयासरत हैं, उनका रिसर्च काम पूरा हो सकता है. नवंबर-दिसंबर में किसी एग्जाम में शामिल भी हो सकते हैं, जो कॅरियर के लिए महत्वपूर्ण रहेगी. रिश्तों के मामले में साल सामान्य बना रहने वाला है. साल की शुरुआत में जीवनसाथी के साथ मतभेद दिखेंगे. माता-पिता के साथ भी आप विवाद कर सकते हैं. हालांकि मई के बाद स्थितियां आपके अनुकूल होगी. छोटे भाई बहनों के साथ किसी पारिवारिक टूर पर जाने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं. घर में स्त्रियों के स्वास्थ्य की चिंता आपको हो सकती है. माता, छोटी बहन और पत्नी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. सितंबर-अक्टूबर में कोई किसी मांगलिक काम में शामिल होंगे. घर में बच्चे के जन्म की खुशियां भी मना सकते हैं. बचपन के दोस्त मिलेंगे, जिनके साथ आपका समय अच्छा गुजरेगा. हालांकि दोस्तों के साथ किसी खास प्रोजेक्ट की शुरुआत इस साल ना ही करें. आपको धोखा मिल सकता है और संबंध टूटने का डर बना रहेगा. आपकी क्षमताओं का इस साल आप भरपूर उपयोग कर पाएंगे. ऐसे में धीरे-धीरे समस्याएं अपने आप दूर होती जाएगी. जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ने के चिड़चिड़पन भी रह सकता है. ऐसे में स्वास्थ्य का पाया थोड़ा कमजोर हो सकता है. इस साल आपको सेहत की चिंता करनी चाहिए. बाहर खाने-पीने से बचना होगा, अन्यथा पीलिया, टायफाइड जैसे रोग होने की आशंका बनी रहेगी. जनवरी-फरवरी में नेगेटिव विचार आपको घेरे रखेंगे. नींद नहीं आने की शिकायत भी रहेगी या किसी कारण से नींद बिगड़ती रहेगी. इस साल आप किसी नई स्किल को सीखने के लिए प्रयास कर सकते हैं. हालांकि पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह का नया काम शुरू ना करें. पानी और आग वाली जगहों से बहुत दूरी बनाए रखें. इस साल किसी धार्मिक यात्रा का आयोजन होगा. आप किसी तीर्थयात्रा पर जाकर मानसिक शांति का अनुभव कर सकते हैं.

कर्क


कर्क

इस साल संघर्ष के साथ सुखद अनुभव भी आपको होने वाले हैं। साल की शुरुआत में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आपको सलाह दी जाती है. खाने-पीने में नियंत्रण और अच्छी जीवन शैली आपके शरीर और मन दोनों को प्रसन्न रखेगी. साल की शुरुआत में आर्थिक मामलों पर आपको बहुत चौकन्ना रहना होगा. वहीं कॅरियर को लेकर भी आपको मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं. नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस में टारगेट या डेस्क बदल सकता है. नई नौकरी भी इस साल मिल सकती है. मार्च से अप्रेल और अक्टूबर के बाद का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. जनवरी-फरवरी संघर्ष का रहने वाला है. नए बिजनेस के लिए भी मार्च में आप प्रयास कर सकते हैं. भागीदारी के काम में आपको बेहद ध्यान रखना होगा. इस साल काम के लिए आपकी खूब यात्राएं भी होने वाली है. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के काम के लिए विदेश यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. जनवरी-फरवरी में खर्चा ज्यादा है. मार्च के बाद आय बढ़ाने का प्रयास करेंगे. इस साल धार्मिक मामलों पर भी खर्च होगा. इस साल कहीं निवेश करने की योजना बनाए, तो पहले अपनों से सलाह जरूर करें. हो सकता है आपको कहीं धन हानि उठानी पड़ें. जुलाई के बाद आपकी बचत का कुछ हिस्सा अप्रत्याशित जगह खर्च हो सकता है. इससे आपका बैलेंस गड़बड़ हो जाएगा. आपको साल की शुरुआत से ही बचत की आदत रखना होगी. छात्रों के लिए कोई विशेष सिद्धि का साल रह सकता है. हालांकि इसके लिए आपको बेहद मेहनत करना होगी. आप रिसर्च के काम में रुचि लेंगे. आपकी रिसर्च का अच्छा परिणाम भी आपको मिल सकता है. अप्रेल से जुलाई के बीच आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा. अक्टूबर- नवंबर में पढ़ाई के अतिरिक्त अदर एक्टिविटी पर भी आपका ध्यान ज्यादा रहेगा. इस साल प्रेम-प्रसंगों के मामले में आप सक्सेस हो सकते हैं. आपका साथी आपके लिए डेडिकेट दिखेगा. हालांकि जनवरी-फरवरी में रिश्तों को लेकर थोड़ा उदासीपन रहेगा. इस दौरान आपको अपने गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. अप्रेल के बाद आपको नए रिश्ते में फायदा होगा. जो जातक अविवाहित हैं, वे जीवनभर के लिए एक बंधन में बंध सकते हैं. विवाहित जातकों को अप्रेल-मई और जून में अपने जीवनसाथी की भावनाओं की विशेष कद्र करना होगी. परिवार में कहीं क्लेश की स्थिति बनी सकती है। मां के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. साल की शुरुआत में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. ऐसे में पारिवारिक जीवन में तनाव की स्थिति हो सकती है. इस साल हेल्थ के मामले में आपको बहुत ज्यादा ही सतर्क रहने की जरूरत है. छोटी-छोटी बीमारियों को लेकर बार-बार अस्पताल जाना पड़ सकता है. इससे आप चिड़चिड़े स्वभाव के भी हो सकते हैं. पूरे साल आपको अपनी दिनचर्या बेहद सरल रखनी होगी. इस साल होने वाली बार-बार की यात्राओं से आप थके-थके रह सकते हैं. किसी नए रिश्ते को बनाने में बहुत ज्यादा जल्दी से आपको नुकसान हो सकता है. किसी भी यात्रा में पहाड़ या नदी किनारे ज्यादा टहलने से बचना होगा. मानसून का सीजन आपके लिए अच्छा बीतेगा. हालांकि इस दौरान वाहन आदि से फिसलने का डर बना रहेगा.

सिंह

सिंह

यह साल आपके लिए उत्साह और उमंग लेकर आया है. कई कामों में आपको ऐसे सीख मिल सकती है, जो जिंदगीभर आपके काम आएगी. इस साल खर्च बढ़ेगा. आप अपनी जीवनशैली को बदलने के लिए बार-बार धन खर्च कर सकते हैं. खुद के घर या दुकान का सपना इस साल पूरा हो सकता है. हालांकि इसके लिए बजट का इंतजाम करने के लिए आप कहीं से पैसा उधार ले सकते हैं. इस पूरे साल नियम विरुद्ध काम करने से बचें. ये साल आपके व्यापार या नौकरी में कुछ नए अवसर ला सकता है. इन्हें आपको अपनी ओर मोड़ना होगा. व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के लिए यह साल अच्छा है. सिंतबर तक आपको उचित अवसर मिलते रहेंगे. यह आप पर निर्भर करता है कि आप इनका किस तरह से उपयोग कर पाते हैं. इसके बाद आपको थोड़ा संघर्ष करना होगा. जनवरी-फरवरी आप नौकरी और बिजनेस के टारगेट सेट नहीं कर पाएंगे, इसलिए थोड़े चिंतित रह सकते हैं. मार्च के बाद नौकरी में प्रमोशन के चांस आपको मिल सकते हैं. मई-जून में छोटी-छोटी समस्या नौकरी में रह सकती है, लेकिन इन्हें आप आसानी से पार कर पाएंगे. सितंबर के बाद आप आपको प्रोफेशन में बहुत ध्यान रखन होगा. साथियों से ज़रा सी बहस आपको ज्यादा दिक्कत दे सकती है. इनकम के मामले में यह साल काफी अच्छा रहने वाला है. आप अपनी आय बढ़ाने के लिए पूरे साल मेहनत करेंगे और उस मेहनत का परिणाम भी आपको मिलेगा. सितंबर तक आप मिल रहे अवसरों का खूब लाभ उठाएं. इससे आपकी आय बढ़ेगी। अक्टूबर-नवंबर में परिवार पर धन खर्च कर सकते हैं. इस साल बीच-बीच किसी मामलों को लेकर आप निराश भी रह सकते हैं. कई बार ऑफिस या व्यापार में सहकर्मियों का सहयोग आपको नहीं मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए यह साल पढ़ाई को लेकर अच्छा रहेगा. हालांकि मन एकाग्र करने में उन्हें थोड़ी दिक्कत आएगी, लेकिन थोड़ी पढ़ाई का ज्यादा फायदा मिलेगा. सितंबर से लेकर दिसंबर तक कोई विशेष कोर्स करने में आप रुचि दिखा सकते हैं. मार्च से लेकर मई के बीच में किसी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने की ख्वाहिश पूरी हो सकती है. रिश्तों के मामले में आपको बेहद ध्यान से चलना होगा. रिश्ते बढ़ाने की आपकी जल्दबाज़ी से आपको नुकसान हो सकता है. बार-बार आप किसी नए रिश्ते की ओर अग्रसर होंगे. अगस्त से अक्टूबर के बीच परिवार की जरूरत का भी ध्यान रखें. नवंबर-दिसंबर में पारिवारिक रिश्तों में थोड़ा तनाव देखने को मिल सकता है. मार्च से जुलाई के बीच संतान के साथ मतभेद से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस साल शारीरिक रूप से आप स्वस्थ ही रहेंगे. फिर बार-बार नकारात्मक विचार उठने से आप थका हुआ महसूस करेंगे. शरीर में वायु और पित्त का प्रभाव रहेगा. स्वास्थ्य के मुद्दे पर विशेष रूप से आंखों में सूजन, धुंधलापन या दर्द आपको परेशान कर सकते हैं. बच्चों की बीमारी की भी चिंता आपको रहेगी. वाहन चलाते समय आपको बेहद ध्यान रखने की जरूरत होगी. मई-जून में गर्मी जनित रोग भी आपको परेशान करेंगे. इस दौरान काम में विलंब की वजह से आप गुस्से में रहेंगे.

कन्या

कन्या

यह नया साल नई उम्मीदें भी आपके लिए लाया है। रुपया-पैसा, संपत्ति, प्यार, सफलता सब जैसे इस साल आपका इंतजार कर रहे थे. आपको अपनी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा. आप किसी भी मामले में ज्यादा परेशान नहीं रहेंगे. किसी काम में निराशा भी हुई, तो महज आपके मेहनत नहीं करने के कारण होगी. जमीन-जायदाद के मामले में आपको अपने से वरिष्ठ और घरों के बड़ों की सलाह मानकर काम करना चाहिए. नई नौकरी की तलाश करने वालों का यह सपना इस साल पूरा हो सकता है. ऑफिस में अधिकारी आपके टैलेंट की कद्र करके आपको नया टारगेट या काम दे सकते हैं. साथी कर्मचारी भी आपका पूरा सम्मान करेंगे. बिजनेस का बढ़ाने के लिए आपके पास कई तरह के प्लान होंगे. आप भागीदारी से अपना काम पूरा करेंगे. बिजनेस में कोई नया प्रोजेक्ट भी आपके हाथ लग सकता है. यह ध्यान रखना होगा कि जल्दी काम शैतान का काम होगा. जल्दबाजी में कोई भी फैसला आपको कॅरियर और पूरी मेहनत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी साल बहुत अच्छा है. हालांकि जनवरी-फरवरी में आलस्य छाया रहेगा. साल की शुरुआत में विज्ञान और रिसर्च की फील्ड में आगे बढ़ेंगे. नए दोस्त बनेंगे. सामाजिक क्षेत्र में आपको मान-सम्मान मिलेगा. इस साल अविवाहित जातकों का विवाह हो सकता है. पारिवारिक मामलों में आपकी गहरी रुचि रहेगी और कुंटुंबजनों के कपटपूर्ण व्यवहार का शिकार भी हो सकते हैं. साल की शुरुआत में परिवार के साथ अनबन की स्थिति बनी रहेगी. मई के बाद स्थिति अच्छी रहेगी. जीवनसाथी के साथ भी थोड़ा तनाव हो सकता है. दरअसल आपको अपनी वाणी पर काबू रखना होगा. कई मामलों में बच्चे आपकी सलाह नहीं मानेंगे. पुत्र के साथ भी मनमुटाव की स्थिति रहेगी. संभव हो तो घर-परिवार के साथ बहसबाज़ी के जोखिम से बचें. इस साल आप कुछ नए संपर्क बनाने में माहिर रहेंगे. बिजनेस या किसी प्रोफेशनल मामलों के लिए बने रिलेशंस भी आपके बहुत काम आएंगे. अप्रेल के बाद बच्चों को भी समय दें. उनकी बात जरूर मानें, अन्यथा आपको इसका खामियाजा भुगतना होगा. बच्चे आपसे नाराज़ हो सकते हैं. जीवन को सरल, मजेदार और तनाव रहित गुजारने के लिए आपको अपनी मेहनत पर विश्वास करना होगा. पेशेवर मामलों में आप जोखिम लेना पसंद करेंगे स्वास्थ्य के मामले में आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. दोस्तों के साथ छोटी- छोटी यात्राएं करेंगे. नई चीजें खरीदेंगे। मई-जून में आपको लू लगने या डिहाइड्रेशन की शिकायत आपको हो सकती है. नवंबर-दिसंबर में सिरदर्द की शिकायत रह सकती है. कुल मिलाकर यह साल अच्छा है. इस साल आपको कुछ नया टारगेट सेट करके उस पर काम करना चाहिए. साल के अंत तक आपको सफलता मिल सकती है. सितंबर के बाद काम में थोड़ा सा तनाव रहेगा, लेकिन इस तनाव को खुद पर हावी ना होने दें. रुटीन में योग आदि को शामिल करने से आपको बेहद राहत मिलेगी. दोस्तों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. बैंक बैलेंस बनाने में आपका ध्यान रहेगा. सितंबर तक का समय इस मामले में बेहद अच्छा रहेगा.

तुला

तुला


यह साल आपके लिए बहुत सी मेहनत और उतनी ही सफलता लेकर आया है. पूरे साल आप अपने आप को साबित करने में लगे रहेंगे. जनवरी की शुरुआत अच्छी रहेगी. आपकी मेहनत का फल आपको मिलेगा. आप सामाजिक जीवन में इस समय बहुत अधिक सक्रिय रहेंगे. मित्रों के साथ मिलना होगा और परिवार में भी निकटता बनी रहेगी. मार्च-अप्रेल में आप रिश्तों की मदद से आर्थिक लाभ प्राप्त करने की कोशिश में रहेंगे. कॅरियर की दृष्टि से यह साल बहुत ही लाभदायक रहने वाला है. हालांकि जनवरी से ही आपको कड़ी मेहनत की आदत डाल लेना चाहिए. शनि का आपके चौथे स्थान में भ्रमण आपको संघर्ष के लिए प्रेरित करेगा. हो सकता है कभी-कभी आप निराश होकर बैठ जाएं, लेकिन दोबारा उसी उत्साह से काम करना शुरू करेंगे. यह साल व्यापारियों को भी रुक-रुककर सफलता दिलाने वाला रहेगा. मई-जून में आप पर आलस्य हावी रहेगा, इस कारण कोई विशेष काम करने में असफल रहेंगे. इसके बाद का समय अच्छा रहेगा. फरवरी से लेकर जून और फिर सितंबर से लेकर दिसंबर तक किसी भी तरह की कागजी कार्रवाई का बहुत ध्यान रखें. इस साल राजनीति और सामाजिक काम करने वालों को सफलता कम मिलेगी. विरोधी अकारण आपको परेशान कर सकते हैं. हालांकि आप विरोधियों को जवाब देने के काबिल बन पाएंगे. वित्त के मामले आपको इस साल काफी सतर्क रहना है. यात्रा और धार्मिक मामलों पर पैसा खर्च होगा. कोई चल-अचल संपत्ति खरीदने में रुचि दिखा सकते हैं. हालांकि किसी भी तरह की जमीन या मकान का सौदा आप अपने घर के बड़ों से पूछकर ही करें. कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो मई के बाद आपको इसमें फायदा हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए साल मध्यम है. माता-पिता से आपको आर्थिक लाभ भी हो सकता है. साल की शुरुआत में पैतृक संपत्ति का कोई विवाद हो सकता है. इस विवाद का अंत जून के बाद हो सकता है. इस साल पारिवारिक वातावरण अनुकूल कम ही रहेगा. बार-बार माता-पिता, भाई-बहन या जीवनसाथी के साथ तनाव हो सकता है. ऐसे में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण करने की सलाह दी जाती है. अगस्ते के बाद इस मामले में स्थिति साफ होगी. मित्रों से भी आपको धोखा मिल सकता है. बार-बार रिश्तों को लेकर आप डरे-सहमे से रहेंगे. इस साल प्रेम और पैसे दोनों मामलों आपको सोच-विचारकर ही आगे बढ़ना होगा. इस साल आप अपने जीवनसाथई की तरक्की से खुश होंगे. संतान से आपके संबंध अच्छे रह सकते हैं. बच्चों की प्रगति से आप खुश भी रहेंगे. स्वास्थ्य के मामले में भी आपको सतर्क रहना चाहिए. घर के लोगों से बार-बार बहस होने से आपका मन स्थिर नहीं रहेगा. किसी बात की चिंता भी आपको रहेगी. इस कारण नींद नहीं आने की समस्या आपको हो सकती है. कभी-कभी किसी मामले को लेकर बहुत भावुक रहेंगे. पेट में दर्द या जोड़ों में दर्द की समस्या हो सकती है. जून से लेकर सितंबर और दिसंबर में आपको स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही नहीं करनी चाहिए. काम के साथ बराबर आराम आपको रिफ्रेश रखेगा.

वृश्चिक


वृश्चिक

आपके लिए यह साल अटके काम पूरे कराने वाला रहेगा. काफी समय से अधूरा आपका कोई काम पूरा होने से आप राहत की सांस लेंगे. साल की शुरुआत में आप काफी आराम और वैभवशाली जिंदगी जीना चाहेंगे. इस दौरान भावुक भी बने रहेंगे. अप्रेल-मई में थोड़े नकारात्मक हो सकते हैं, लेकिन जिंदगी फिर पटरी पर लौट आएगी. इस दौरान आपको हिम्मत रखना होगी. अपने प्रतिद्वंदियों को हराने के लिए आप कठिन मेहनत करेंगे. इस साल आप किसी पर अतिविश्वास करने की जगह खुद पर बहुत विश्वास करके आगे बढ़ें. इससे आपको सफलता मिल पाएगी. व्यापार-व्यवसाय बढ़ाने के लिए आपकी मेहनत रंग लाएगी. इस दौरान पार्टनरशिप के काम में आपको बेहद ध्यान रखना होगा, लेकिन पार्टनर पर अविश्वास करके आगे नहीं बढ़ सकते हैं. पार्टनरशिप के बिजनेस में पारदर्शिता रखें. मई-जून में इस संबंध में बेहद ध्यान रखें. प्रोफेशनली उन्नति के लिए घर के लोगों का सपोर्ट मिलेगा. किसी अविश्वास पात्र की बातों में आकर बिजनेस सीक्रेट शेयर ना करें. नौकरीपेशा लोगों को अप्रेल- मई और जून में ऑफिस में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. हालांकि आप अपना टारगेट पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. इस साल स्थानांतरण का प्रयास कर रहे लोगों को लाभ मिल सकता है. इस साल किसी बड़ी सफलता का इंतजार भी पूरा हो सकता है. तेल संबंधी बिजनेस करने वालों को साल के आखिरी में फायदा हो सकता है. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का व्यापार करने वालों को भी बहुत सावधानी रखनी होगी. मई के बाद का समय कॅरियर की दृष्टि से अच्छा है. बिजनेस करने वाले लोग नए काम में रुचि ले सकते हैं. साल की शुरुआत में विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. दोस्तों के साथ बाहर घूमने या छोटे भाई-बहनों के साथ हंसी-मजाक में दिन निकल सकते हैं. किसी नए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. मई के बाद पढ़ाई करने वालों के लिए अच्छा समय है. इस साल दोस्तों और रिश्तेदारों को आप पर्याप्त समय दे पाएंगे. किसी के प्रति आपका आकर्षण बहुत बढ़ेगा. मई-जून में रिश्तों में गफलत हो सकती है. साल के बीच में किसी से नए संबंध बनेंगे. इस संबंध को लेकर आप आगे तक बढ़ सकते हैं. परिवार में किसी नए मेहमान के आने की संभावना भी बनी रहेगी. परिवार की जरूरत पर धन खर्च होगा. इस साल आप अपनी सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ किसी टूर पर जाने का प्लान कर सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि साल सामान्य रहने वाला है. आप भावनात्मक रूप से कमजोर रह सकते हैं. ऐसे में बार-बार आपका मन उदास होता रहेगा. हालांकि घर-परिवार के लोगों से वाणी में किसी तरह का गुस्सा ना करें. म्यूजिक मेडिटेशन से आपका मन स्थिर रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर विशेष परेशानी नहीं है, लेकिन फिर ध्यान रखें और बाहरी खाने से बचें. इस साल परिजनों का आपको भरपूर साथ मिलेगा. किसी भी समस्या में उनकी राय लेकर ही आगे बढ़ें, इससे आपको हिम्मत बनी रहेगी. रचनात्मक काम में आपका मन लगेगा. साल के आखिरी में किसी तरह के जोखिम भरे काम में आपका मन लगेगा.

धनु

धनु

आपके लिए साल मिला-जुला रहने वाला है। नौकरी में बहुत मेहनत करना होगी. हालांकि आर्थिक दृष्टि से यह साल आपके लिए अच्छा रहने वाला है. बार-बार यात्राएं होंगी. ग्रहों की स्थिति आपके लिए अनुकूल रहेगी. आप सामाजिक और धार्मिक कामों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. इस साल पुरानी मेहनत का आपको फल मिलेगा. आप पूरे साल काफी उत्साहित रहेंगे। संतान से संबंधित खुशी आपको मिलेगी. दोस्तों का प्यार और साथ मिलेगा. परिवार के साथ छोटे-मोटे विवाद चलते रहेंगे. हालांकि इस साल आपको किसी टारगेट पर फोकस करके का आगे बढ़ाना चाहिए. कॅरियर में ग्रोथ होगी. पैसा, आर्थिक लाभ, सैलेरी में बढ़ोतरी की संभावनाएं दिख रही है. जनवरी थोड़ा ज्यादा मेहनत वाला रहेगा. इसके बाद आपका अच्छा समय शुरू होगा. फरवरी से लेकर सितंबर तक आपके टैलेंट की सभी प्रशंसा करेंगे. भाग्य भी आपका साथ देगा. इस साल नौकरीपेशा लोगों को टीम लीड करने का मौका भी मिल सकता है. आपके बनाए आइडिया पर काम करने से आपकी कंपनी को फायदा होगा. बार-बार प्रोफेशनल मीटिंग के लिए आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. बिजनेस में जनवरी के बाद का समय अच्छा है इस साल आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए काफी प्रयास करेंगे. सितंबर के बाद पार्टनरशिप के काम में आपको बहुत ध्यान रखना चाहिए. पैसों के मामले में आपको बहुत ध्यान रखना होगा. खर्च होगा. आप अपनी जरूरतों से ज्यादा खर्च की योजना भी बना सकते हैं. आपकी निजी संपत्ति में वृद्धि होगी. जीवनसाथी से मार्च-अप्रेल और जुलाई में किसी तरह का आर्थिक लाभ हो सकता है. इस साल आप लंबी अवधि के लिए अपना पैसा निवेश करेंगे. यह आगे आपको बेहद फायदा देने वाला है. मनोरंजक यात्राएं भी आपके जीवन का हिस्सा रहेंगी. फिल्म, शॉपिंग पर दिखावे के लिए खर्च कर सकते हैं. विद्यार्थियों को मेहनत का फल मिलेगा. जनवरी से लेकर मार्च और फिर अगस्त-सितंबर अच्छे रहेंगे. सितंबर के बाद हो सकता है पढ़ाई में आपका मन नहीं लगेगा. इस दौरान दोस्तों के साथ बाहर घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं. रिश्तों के मामले में इस साल थोड़े सुस्त रहने वाले हैं. साल की शुरुआत में जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है. अप्रेल-मई में भी आपको बेहद ध्यान रखना होगा. सितंबर के बाद वाणी पर नियंत्रण रखें. भाई-बहनों के साथ भी सितंबर के बाद किसी तरह का विवाद हो सकता है. इससे आपको नुकसान होगा. इस साल अविवाहित युवक-युवतियां शादी के बंधन में बंध सकते हैं. स्वास्थ्य का मामला भी सामान्य रहने वाला है. हालांकि मौसम परिवर्तन के कारण सर्दी-जुकाम का डर हमेशा बना रहेगा. इस साल जनवरी से मार्च तक का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. आप ऊर्जावान बने रहेंगे. सितंबर के बाद काम में मन नहीं लगेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य की भी चिंता रहेगी. इस साल आप बार-बार यात्रा करने से परेशान हो सकते हैं. नया काम शुरू करने के लिए साल के बीच का भाग अच्छा है. इन दिनों बिजनेस और नौकरी में कुछ नया कर सकते हैं. मन को एकाग्र रखने और लक्ष्य पर ध्यान जमाए रखने के लिए आपको मेडिटेशन काफी मदद करने वाला है.

मकर

मकर

मकर राशि के लिए यह साल अच्छा रहेगा। उन्नति के नए अवसर मिलेंगे। इस साल बिजनेस या नौकरी में कोई बड़ा टारगेट भी आपको मिल सकता है। किसी खास टारगेट को पूरा करने के लिए आप सालभर मेहनत करते दिखेंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी। हालांकि जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी करने के लिए आपकी मेहनत रंग लाएगी. साल के आखिरी में खूब खर्चा होने से बचत का पैसा खत्म होने जैसा दिखेगा. संतान के मामले में आपको खुशी मिलने वाली है. कॅरियर से लेकर पारिवारिक मामलों तक किसी बड़े निर्णय के लिए आप परिवार के बड़ों पर निर्भर रहेंगे. घर में छोटों से वाद-विवाद करने से पूरी तरह बचें. इस साल जनवरी के बाद का समय आपके लिए अच्छा है. शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे. मार्च के बाद से सितंबर तक आप हर काम को परफेक्ट करने की दृष्टि से बहुत धीमे करेंगे. कॅरियर को लेकर तीस मार्च के बाद आपको उन्नति मिलेगी. हालांकि कई बार आपको अनावश्यक डांट भी पड़ सकती है. आप जल्दबाजी में काम करेंगे, तो उसे ठीक से नहीं कर पाएंगे. धीरे काम करेंगे, तो डेडलाइन निकलने का डर बना रहेगा. इस साल आप पैतृक बिजनेस को बढ़ाने का प्रयास करेंगे, लेकिन ज्यादातर समय आपको शांति से निकालने की सलाह दी जाती है. जरूरत से ज्यादा चिंता ना करें. बिजनेस के लिए मार्च से लेकर मई तक का समय काफी अच्छा है. इस दौरान पार्टनरशिप के काम भी आसानी से बन पाएंगे. अगस्त के बाद से लेकर सितंबर तक आपके काम अटक-अटककर पूरे होंगे. इससे आपमें गुस्सा भी रह सकता है. हालांकि धैर्यपूर्वक काम करने से आप उन्नति आसानी से कर पाएंगे. इस साल आर्थिक मामलों को लेकर थोड़ी चिंता आपको रह सकती है. परिवारजनों की जरूरत पर पैसा खर्च होगा. इस साल स्थायी संपत्ति लेने के लिए आप प्रयासरत रहेंगे. मार्च के बाद से इसके लिए स्थिति आपके पक्ष में बनेगी. सितंबर के बाद किसी तरह की चल-अचल संपत्ति को बढ़ाने के बहुत प्रयास के बाद भी कम सफलता मिलेगी. इस साल दोस्तों या परिजनों के साथ आप बार-बार छोटी-छोटी यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बनाएंगे. आपको अपनी वाणी पर जनवरी और सितंबर के बाद बहुत नियंत्रण करना चाहिए. मार्च-अप्रेल में जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे हो सकते हैं. इस दौरान आपके नए रिश्ते भी बन सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर आप चिंता में रहेंगे. जनवरी-फरवरी स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. मार्च के बाद आलस्य आप पर हावी हो सकता है. मार्च से लेकर मई तक आप थोड़ा ऊर्जावान बने रहेंगे. सितंबर के बाद स्किन एलर्जी होने की आशंका बनी रहेगी. यह साल आपके लिए उन्नति लेकर आया है, लेकिन आपको आलस्य से बाहर आकर अतिरिक्त मेहनत करनी होगी. किसी भी काम में पहली बार में आपको सफलता नहीं मिलेगी. इस साल आप नौकरी या बिजनेस के लिए स्थान परिवर्तन भी कर सकते हैं. सालभर आर्थिक मामलों को लेकर स्थिति सामान्य ही बनी रहेगी. आप रोजाना योग करके स्वस्थ और ऊर्जा से भरपूर रहें.

कुंभ

कुंभ

इस साल चुनौती, संघर्ष, मेहनत और सफलता का मिला-जुला समय रहने वाला है. स्वास्थ्य की अनदेखी आपको भारी पड़ सकती है. बार-बार चुनौतियां आपको मिलेंगी, लेकिन मेहनत और संघर्ष के बलबूते पर आप इनसे आसानी से निपट पाएंगे. इस साल आप परिजनों को भी भरपूर समय देने वाले हैं. किसी लंबी धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है. इस साल आप अपने काम के लिए भी बार-बार यात्रा करेंगे. बीच-बीच में प्रतिद्वंदी आपका काम अटकाने की कोशिश करेंगे. खर्च पर नियंत्रण नहीं रहेगा. छोटी- मोटी जरूरतों पर भी काफी खर्चा इस साल होने वाला है. इस साल कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत रहेगी. नौकरीपेशा और बिजनेस में आपको विरोधियों का सीधा सामना करना पड़ेगा. हालांकि आप अपने टैलेंट के बलबूते विरोधियों को जवाब देने की स्थिति में रहेंगे. मार्च के बाद का समय बिजनेस के लिए अच्छा रहेगा. बिजनेस नेटवर्क बढ़ाने का आपको फायदा होगा. संतान से भी अच्छे संबंध बनेंगे. बिजनेस में संतान से भी फायदा हो सकता है. अप्रेल-मई में आपको आर्थिक लाभ भी मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को इंसेन्टिव, बोनस का लाभ मिल सकता है. सितंबर के बाद नौकरी बदलने का विचार त्याग दें. बिजनेस पार्टनर के साथ भी बहस हो सकती है. आर्थिक दृष्टि से अप्रेल-मई काफी अच्छे हैं. किसी लंबी अवधि में निवेश से आपको फायदा होगा. इस दौरान संतान से भी आर्थिक लाभ की उम्मीद की जा सकती है. दोस्तों और परिजनों पर आप पैसा खर्च करेंगे. मनचाही जगह घूमने जाने का कार्यक्रम बनेगा. इसके बाद का समय थोड़ा कठिन रहने वाला है. हालांकि जुलाई से सितंबर के बीच स्थायी संपत्ति खरीदने के लिए आप आगे बढ़ेंगे. इस दौरान आप खुद के घर का सपना पूरा कर सकते हैं. नवंबर में परिवार की जरूरत पर बचत का पैसा खर्च होगा. विद्यार्थियों के लिए यह साल सामान्य रहेगा. जनवरी-फरवरी में आपको पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. अप्रेल-मई पढ़ाई की दृष्टि से अच्छे निकलने वाले हैं. आप एकाग्र बने रहेंगे. जून के बाद आलस्य आप पर हावी रहेगा. इस दौरान दोस्त आपका समय नष्ट करेंगे. सितंबर के बाद भी पढ़ाई को लेकर स्थिति असामान्य ही बनी रहेगी. इस साल आप आलस्य के कारण किसी कोर्स में एडमिशन लेने का मौका चूक भी सकते हैं. इस साल रिश्तों के मामले में भी आपके दिन बहुत सामान्य बने रहेंगे. जनवरी-फरवरी माता-पिता के साथ आप विवाद कर सकते हैं. जीवनसाथी का अबोला व्यवहार आपको मानसिक कष्ट दे सकता है. अप्रेल-मई में दोस्तों के साथ आप बाहर जाने का कार्यक्रम बनाएंगे. इस दौरान आपके दोस्तों का नेटवर्क भी बढ़ेगा. कुंटुंबजनों के साथ बहसबाजी से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस साल स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा रहेगा. हालांकि जुलाई से सितंबर के बीच आलस्य आप पर हावी रहेगा. सितंबर में संतान से संबंधित कोई चिंता आपको हो सकती है. एकाग्र होने के लिए आपको ध्यान और योग का सहारा लेना चाहिए. पूरे साल तला-गला खाने से बचें. सितंबर के बाद एलर्जी हो सकती है. कुल मिलाकर साल चुनौतियों से भरा है. इसे अच्छा बनाने के लिए आपको दोगुना मेहनत करनी होगी.

मीन

मीन

आपके लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. नौकरी और बिजनेस में आपकी उन्नति होगी. संतान पक्ष से भी आपको फायदा होगा. आप किसी टारगेट को पूरा करने के लिए पूरे प्रयास करेंगे. इसका सार्थक परिणाम आपको मिलेगा. इस साल आपका नेटवर्क बढ़ेगा. पुराने मित्रों से आपको लाभ मिलेगा. कई मामलों में आप सकारात्मक बने रहेंगे. कुंटुंबजनों के साथ भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे. परिवार की जरूरत पर आप पैसा खर्च करेंगे. संतान को आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे. काफी समय से जिनसे मनभेद की स्थिति है, इस साल उनसे फिर से रिश्ते बन सकते हैं. कॅरियर में आगे बढ़ने के अवसर आपको मिल सकते हैं. साल की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों को नए टारगेट मिल सकते हैं. वे आसानी से इस टारगेट को पूरा करने की स्थिति में रहेंगे. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. जनवरी से लेकर मई तक का समय नई नौकरी और नए प्रोफेशन के लिए अच्छा है. बिजनेस में पार्टनरशिप में आपको बेहद फायदा होगा. मई तक पार्टनर के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. सितंबर अक्टूबर में आपको बेहद ध्यान रखना होगा. इस समय आपका धैर्य बहुत जल्दी जवाब देने लगेगा. यह एक तरह से परीक्षा की घड़ी रहेगी. छोटे-मोटे विवादों को छोड़कर यह साल सामान्य से अच्छा रहने वाला है. आप इस साल किसी लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं. सालभर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. मार्च के बाद लंबी अवधि के निवेश के लिए पैसा लगा सकते हैं. सालभर शेयर बाजार से आपको नुकसान हो सकता है. लालच में आकर नुकसान करा बैठेंगे. लॉटरी, सट्टे आदि से दूरी बनाए रखें. विद्यार्थियों के लिए मार्च के बाद का समय बेहद अच्छा रहेगा. पढ़ाई में मन लगेगा. सितंबर के बाद रिसर्च का काम कर रहे विद्यार्थियों को फायदा हो सकता है. लंबे समय से किसी खास कोर्स में एडमिशन लेने का विचार कर रहे विद्यार्थियों का यह सपना इस साल पूरा हो सकता है. रिश्तों के मामले कुछ उतार-चढ़ाव कहे जा सकते हैं. साल के शुरुआती दिनों में माता-पिता के साथ आपके संबंध सामान्य रहेंगे. अप्रेल-मई-जून में कोई नया मेहमान आपके घर आ सकता है. संतान के साथ भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे. जीवनसाथी के साथ सितंबर के बाद कुछ विवाद हो सकता है. इस साल आपके घर में कोई मांगलिक काम भी हो सकता है. इस साल आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कोई विशेष समस्या नहीं दिखाई दे रही है. इसके बावजूद आपको सावधानी रखना होगी. मार्च-अप्रेल में किसी बात की जल्दबाजी से आपको नुकसान हो सकता है. इस साल बार-बार होने वाली यात्रा आपको थका सकती है. ऐसे में आपको बेहद ध्यान रखना होगा. काम के साथ आराम पर भी ध्यान दें. इस साल आपकी जीवनशैली का स्तर सुधारने के लिए आप काफी मेहनत करेंगे. इस साल कोई गाड़ी या घर खरीदने की आपकी योजना भी पूरी हो सकती है. आप अपनी मेहनत पर यकीन रखें. परिवार के लोगों को भी पर्याप्त समय दें. वे आपकी हर मुसीबत में आपके साथ रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details