भोपाल। कोरोना संकट काल में लोगों पर इसका उल्टा असर पड़ता नजर आ रहा है, लगातार आत्महत्याओं के मामले भी सामने आ रहे हैं, तो वहीं घरेलू विवाद के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी के कोलार क्षेत्र में देर रात सामने आया, जहां एक छात्र ने मां की डांट से नाराज होकर खुद को आग लगा ली .
मां की डाट से नाराज छात्र ने खुद को किया आग के हवाले, हालत गंभीर
राजधानी के कोलार स्थित कान्हा कुंज इलाके में रहने वाले एक छात्र ने मां की डांट से झुब्ध होकर खुद को आग के हवाले कर लिया, छात्र को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
शहर के कोलार स्थित कान्हा कुंज में रहने वाले नाबालिग छात्र ने गुस्से में आकर खुद को आग लगा ली. जानकारी के मुताबिक कक्षा दसवीं का छात्र एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता है, कोरोना संक्रमण के चलते सभी स्कूल बंद हैं, छात्र पिछले 4 माह से घर पर ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था. बुधवार को छात्र घर पर मोबाइल में गेम खेल रहा था, तभी मां ने पढ़ाई करने को लेकर उसे डांट लगा दी. छात्र मां की डांट से इतना ज्यादा नाराज हो गया कि, उसने खुद को आग लगा ली, मां के चिल्लाने पर आस-पड़ोस के लोगों ने आकर तत्काल आग को बुझाया, लेकिन आग लगने की वजह से छात्र काफी झुलस चुका था. तुरंत बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.
फिलहाल छात्र की हालत स्थिर बताई जा रही है, वहीं इस मामले में कोलार पुलिस ने किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी है, इस हादसे के बाद छात्र के माता-पिता भी सकते में हैं, इसलिए पुलिस ने अभी उनसे भी किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की है. इस मामले में कोलार पुलिस का कहना है कि, मामला अनुसंधान में है. परिवार के बयान के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.