मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, घर पर पहुंचा रही पोषण आहार

कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 'टेक होम राशन' और 'रेडी टू ईट' पूरक पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है.

Anganwadi workers performing their duties even in lockdown
लॉकडाउन में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

By

Published : Apr 10, 2020, 10:55 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए टोटल लॉकडाउन के दौरान भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने कर्त्तव्यों का निर्बाध रूप से पालन कर रही हैं. आंगनबाड़ी केन्द्रों के बंद रहने की स्थिति में आंगनबाड़ी सेवा से संबंध 6 माह से 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को 'टेक होम राशन' और 'रेडी टू ईट' पूरक पोषण आहार प्रदाय किया जा रहा है.

लॉकडाउन में आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को मिलने वाले नाश्ता और गर्म पका भोजन व्यवस्था प्रभावित होने के कारण 'रेडी टू ईट' पूरक पोषण आहार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर 'हॉट कुक' भोजन प्रदाय व्यवस्था से सम्बद्ध स्व-सहायता समूह के माध्यम से ताजा पका गुणवत्तायुक्त 'रेडी टू ईट' पूरक पोषण आहार घर-घर जाकर प्रदान कर रही हैं. अब तक 60 लाख से अधिक हितग्राहियों को पोषण आहार वितरित किया गया है.

'रेडी टू ईट' पोषण आहार को तैयार करने के लिये जिला कलेक्टर के अनुमोदन से 'रेडी टू ईट' पूरक पोषण आहार को तैयार करने में शामिल सभी सदस्यों का कोविड-19 के संबंध में मेडिकल स्क्रीनिंग सुनिश्चित किया गया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाइजर और ग्लब्स का इस्तेमाल कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details