भोपाल। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. केंद्र सरकार भी लगातार इस ओर सख्त कदम उठा रही है, वहीं कोरोना वायरस के बचाव के लिए भोपाल में जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं. जहां 15 अप्रैल तक सभी शॉपिंग मॉल्स और मैरिज गार्डन बंद रहेंगे.
कोरोना के चलते एमपी के सभी शॉपिंग मॉल्स 15 अप्रैल तक बंद, मैरिज हॉल पर भी ताला - 15अप्रैल तक सभी शॉपिंग मॉल्स बंद
भोपाल में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 15 अप्रैल तक सभी शॉपिंग मॉल्स और मैरिज गार्डन को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
15 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी शॉपिंग मॉल्स
मध्यप्रदेश में अबतक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इससे बचाव के लिए पहले ही कई कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रदेश सरकार ने पहले ही 31 मार्च तक के लिए सभी स्कूल, कॉलेज, मंदिर बंद कर दिए हैं. वहीं इसी कड़ी में अब शॉपिंग मॉल्स और मैरिज गार्डन को भी 15 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.