मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी जबलपुर और मुम्बई से होगी कनेक्ट, महापुरूषों की मूर्ति की जाएगी स्थापित

एयरपोर्ट अथोर्टी द्वारा किये गये कार्य और भविष्य की योजनाओं को लेकर गुरूवार को एयरपोर्ट पर विमानतल सलहकार समिति की बैठक अयोजित हुई.

Airport Advisory Committee Meeting in bhopal
सांसद ने की बैठक

By

Published : Jan 7, 2021, 10:55 PM IST

भोपाल।एयरपोर्ट अथोर्टी द्वारा किये गये कार्य और भविष्य की योजनाओं को लेकर गुरूवार को एयरपोर्ट पर विमानतल सलहकार समिति की बैठक अयोजित हुई. जिसमें एयरपोर्ट के अधिकारियों ने अपने कार्यों की प्रस्तूति दी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए भोपाल सांसद ने कई निर्देश दिये.

इन मुद्दों पर कार्य करने के सांसद ने दिए निर्देश‌

मीटिंग मे कई मुद्दों पर कार्य योजना बनाई गई. जिसमें लोकल ग्वालियर जबलपुर के लिये फ़्लाइट शुरू करने के निर्देश दिए. एयरपोर्ट पर गौतम बुद्ध के अलावा स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित की जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से ट्रांसपोर्ट और पार्किंग की सही व्यवस्था करने सहित भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के लिए फ्लाइट शुरू की जाये.

सांसद ने की बैठक

स्काउट गाईड की जमीन एयरपोर्ट प्रबंधन को देने की उठी मांग

एयरपोर्ट कैम्पस की लगभग 20 एकड़ जमीन पर स्काउड गाईड का कब्जा है. जिसे हटाने के लिए एयरपोर्ट अथोर्टि ने बैठक के दौरान सांसद के सामने मांग रखी. जिस पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कार्रवाई का अश्वासन दिया. कोविड के दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच करने वाले कर्मचारियों को हर बार नये ग्लब्स‍ उपयोग करने के निर्देश दिये गए हैं. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिये एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए राजधानी के मुख्य मार्ग पर साइन बोर्ड लगाने के लिए नगर निगम को निर्देश दिये हैं

महिलाओं की सुरक्षा सहित अन्य निर्माण की दी जानकारी

एयरपोर्ट परिसर में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ गांधी नगर क्षेत्र में पुलिस को देर रात गश्त बढ़ाने के लिए निर्देश दिये. जिससे एयरपोर्ट से घर जाते समय महिला यात्रियों को परिशानी न हो. वहीं बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम ने सांसद निधि से एयरपोर्ट पर लगी लगेज डिसइन्फेक्शन मशीन, ऑटोमेटिक सैनिटाईजेशन मशीन और स्प्रे मशीन की जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने बताया की 16 नये एयरक्राफ्ट की पार्किंग बनाया जाना प्रस्तावित है. डायरेक्टर ने तीन एरोब्रिज बनने सहित नए कार्यों की जानकारी दी. एक और नया ब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details