भोपाल। मध्य प्रदेश को जल्द ही डेढ़ दर्जन नए आईएएस अधिकारी मिल सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस माह के अंत तक संघ लोक सेवा आयोग की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हो सकती है. पदोन्नति के लिए सभी पात्र अधिकारियों कई फाइलें सामान्य प्रशासन विभाग आयोग को भेजी चुकी हैं.
राज्य प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों के नाम सूची में दर्ज हैं, उनमें विनय निगम, डॉक्टर वरद मूर्ति मिश्रा, केदार सिंह, राजेश बाथम, संतोष वर्मा, दिनेश मौर्या, विवेक श्रोत्रिय, राजेश ओगरे, अरुण परमार, भारती ओगरे, विकास मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, मीनाक्षी सिंह, कैलाश वानखेड़े, अमर बहादुर सिंह, मनीष सेतिया, नीरज वशिष्ठ और किशोर कन्याल के नाम शामिल हैं. वहीं इसी माह एक अधिकारी और सितंबर में पांच अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
सितंबर में होगी डीपीसी, प्रदेश को मिल सकते हैं डेढ़ दर्जन नए आईएएस
महीने के अंत या सितंबर माह में इस बार डीसीपी की बैठक आयोजित हो सकती है. जिसमें प्रदेश को 18 नए आईएएस अधिकारी मिल सकते हैं. इसके लिए सभी अधिकारियों की फाइल भेजी जा चुकी है.
सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों के मुताबिक सेवानिवृत्ति के साथ प्रदेश को इस बार करीब 18 नए आईएएस अधिकारी मिलेंगे. आईएएस अशोक कुमार भार्गव इसी माह रिटायर्ड हो जाएंगे. श्रीकांत पांडे, जनक कुमार जैन, महेश चंद्र चौधरी सहित कुछ और अधिकारी सितंबर माह में रिटायर हो रहे हैं. गोपाल रेड्डी के सेवानिवृत्त होने के बाद मलय श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत होंगे. इधर राजेश राजौरा, एसएन मिश्रा पहले ही पदोन्नत हो चुके हैं. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की आईएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए डीपीसी की बैठक इस माह के अंत में या सितंबर में होने की संभावना जताई जा रही है.