भोपाल। मध्यप्रदेश में होने जा रहे 28 विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने हर विधानसभा के लिए वचन पत्र जारी किए थे. इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी ने भी हर विधानसभा के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा के संकल्प पत्र के जवाब में कांग्रेस आज एक आरोप पत्र जारी करने जा रही है. इस आरोप पत्र में भाजपा की पिछली 15 साल की सरकार और मौजूदा 7 माह की सरकार के घोटालों और गड़बड़ियों का लेखा-जोखा रहेगा.
दरअसल, बीजेपी में आज ही 28 विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है और इस संकल्प पत्र में उन्होंने कई लोक लुभावन वादे किए हैं. बीजेपी के संकल्प पत्र के विरोध में कांग्रेस आरोप पत्र जारी करने जा रही है. इस आरोप पत्र में शिवराज सरकार के 15 साल के घोटाले और गड़बड़ियों की जानकारी रहेगी, तो कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराने के बाद 7 मार्च से चल रही शिवराज सरकार की गड़बड़ियों का भी खुलासा किया जाएगा. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आरोप पत्र का विमोचन करेंगे.