भोपाल।कोरोना काल में सभी गतिविधियों के साथ फिल्म, सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग भी बंद थी जो कि अब अनलॉक-2 शुरू होने के साथ ही धीरे-धीरे शुरू होने जा रही है. मध्यप्रदेश पर्यटन निगम कोरोना महामारी के शुरू होने से पहले तक प्रदेश में फिल्म, वेब सीरीज,सीरियल आदि की शूटिंग को बढ़ावा देने की ओर काम कर रहा था पर कोरोना महामारी के चलते यह सब आर्थिक गतिविधियां रुक गई थीं, जिसे शुरू करने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन निगम ने एक नई एडवाइजरी जारी की है.
मध्य प्रदेश पर्यटन निगम ने भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार नियम बनाए हैं. मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के फिल्म फैसिलिटेशन सेल ने 'एडवाइजरी गाइडलाइंस टू री-स्टार्ट फिल्म शूटिंग इन मध्य प्रदेश' जारी की है.
इस एडवाइजरी के मुताबिक शूटिंग में भाग लेने वाले लोगों को हेल्थ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा. शूटिंग में इनडोर शूटिंग के लिए 15 क्रू मेंबर और आउट डोर शूटिंग के लिए 30 क्रू मेंबर ही शामिल हो सकते हैं, वहीं शूटिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी इक्विपमेंट को रोजाना सैनेटाइज करना जरूरी होगा. शूटिंग के दौरान यदि कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता हैं तो लोकेशन बदलना होगा.
साथ ही संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट में आए व्यक्तियों की तुरंत जांच करके पूरे क्रु मेंबर्स को आइसोलेट करना होगा. लोकेशन को खाली करने के बाद सैनेटाइज करना जरूरी होगा. सेफ्टी चेक्स पूरी होने के बाद ही शूटिंग दोबारा शुरू हो सकेगी. वहीं यदि किसी प्राइवेट लोकेशन पर शूटिंग होती है तो प्रॉपर्टी ऑनर के साथ एग्रीमेंट के तहत ही फिल्मांकन किया जा सकेगा.
शूटिंग के दौरान बार-बार हाथ धोना होगा और सैनेटाइजर का इस्तेमाल भी करना जरूरी रहेगा. शूटिंग लोकेशन पर सिर्फ उन लोगों को रहने की अनुमति होगी जो परफेक्ट आईडेंटिफाई होंगे, चाहे वह एक्टर हो या टेक्नीशियन. शूटिंग लोकेशन से पहले आईआर थर्मोमीटर से बुखार चेक किया जाएगा, यदि किसी व्यक्ति का तापमान 37.3℃ से ज्यादा होगा तो उसे प्रवेश नहीं मिलेगा.