भोपाल। राजधानी में तेजी से बन रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है. इसी कड़ी में प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र में करीब 40 अवैध कॉलोनियों पर अब तक एफआईआर दर्ज की हो चुकी है, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बनी 395 में से 150 से ज्यादा निर्माणाधीन अवैध कॉलोनियों को खुर्द बुर्द करने की तैयारी में जिला प्रशासन जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि इन अवैध कॉलोनियों को तोड़कर अपने मूल स्वरूप में लाया जाएगा.
खेती की जमीन पर काट दिए प्लॉट
राजधानी में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. बिना परमिशन बिल्डिंग तानने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इमारतों को भी जमींदोज किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में अब तक प्रशासन की ओर से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ 40 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 150 से ज्यादा निर्माणाधीन अवैध कॉलोनियों को तोड़ने की तैयारी की जा रही है. दरअसल बिल्डर और डेवलपर्स सीधे किसानों से एग्रीमेंट कर उनकी जमीनों पर प्लॉट काटकर बेच रहे हैं. एग्रीमेंट के बाद जमीन तो किसानों के नाम पर ही रहती है, लेकिन उसमें कॉलोनी काटने का काम बिल्डर कर रहे हैं. प्रशासन अब इस तरह की अवैध कॉलोनियों के जाल को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर रहा है.
मौके पर पहुंच कर ली जा रही फोटो
अवैध कॉलोनियों से जुड़ी कई शिकायतें जिला प्रशासन और पुलिस के पास पहुंच रही हैं. इन शिकायतों के बाद आरआई और पटवारी मौके पर पहुंचकर कॉलोनी में रोड, नाली और भवन विकसित हुए हैं या नहीं इस बात का पता लगा रहे हैं. इसके साथ ही अधिकारी इन अवैध कॉलोनियों की फोटो ले रहे हैं और फोटो के साथ ही एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब जिला प्रशासन इन निर्माणाधीन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. इन अवैध कॉलोनियों को खुर्द बुर्द कर मूल स्वरूप में लाया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है जल्द ही जिला प्रशासन कार्रवाई शुरू करेगा.