भोपाल| क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने भोपाल- मंडीदीप हाईवे पर सांची दुग्ध संघ के टैंकर को पकड़ा गया था. जिसमें सिंथेटिक दूध और यूरिया मिलाया जा रहा था. इस मामले में दुग्ध संघ ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. दुग्ध संघ ने गुणवत्ता नियंत्रण प्रभारी श्याम गुप्ता और जीपीएस मॉनिटरिंग प्रभारी कमल यादव को दुग्ध संघ ने निलंबित कर दिया है. वहीं यूरिया की मिलावट करते पकड़े गए टैंकर चालक फरहान और टैंकर मालिक योगेंद्र पांडे के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है.
दूध में मिलावट करने पर पुलिस ने लगाई रासुका, दो अधिकारी निलंबित
भोपाल में सांची दुग्ध संघ के टैंकरों में मिलावट करते हुए पकड़े गए दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है. इस मामले में दुग्ध संघ ने गुणवत्ता नियंत्रण प्रभारी श्याम गुप्ता और जीपीएस मॉनिटरिंग प्रभारी कमल यादव को निलंबित कर दिया गया है.
इस मामले में अन्य आरोपियों को भी नामजद किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि, दुग्ध संघ में अटैच करीब 125 टैंकरों में से हर रोज 25 टैंकरों में मिलावट की जा रही थी. इन टैंकरों से करीब 35 हजार लीटर दूध प्रतिदिन चोरी किया जा रहा था. दूध की जगह पर यूरिया, सिंथेटिक दूध और गंदा पानी मिलाया जा रहा था.
पकड़े गए 25 टैंकरों में से 15 टैंकर आरोपी योगेंद्र पांडे के हैं. चार रूट पर चलने वाले योगेंद्र पांडे के हर टैंकर में मिलावट की जा रही थी. पूछताछ में पता चला है कि, आरोपी 40 रुपए प्रति लीटर की दर से चोरी का दूध बेचा रहा था. हर टैंकर से 1 हजार लीटर से डेढ़ हजार लीटर तक का दूध चोरी किया जाता था. प्रत्येक दिन इन टैंकरों से करीब 35 हजार लीटर से अधिक दूध चोरी हो जाता था. वहीं खाद्य विभाग ने भोपाल में अब तक 544 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा हैं.