मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में चूर system: 'थप्पड़ मार' कलेक्टर के बाद 'डंडा मार' पुलिस - After action on Collector Ranbir Sharma

सूरजपुर में अधिकारियों की गुंडई इन दिनों सूरजपुर पुलिस और प्रशासन के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. पहले जिला कलेक्टर रहे रणबीर शर्मा का सड़क पर युवक को थप्पड़ मारने और उसका मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ने का मामला सामने आया. अब कोतवाली TI बसंत खलखो को जिला एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है. वहीं SDM प्रकाश सिंह राजपूत का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें SDM एक युवक को थप्पड़ मार रहे हैं. अभी तक एसडीएम साहब पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

By

Published : May 24, 2021, 11:15 AM IST

Updated : May 24, 2021, 11:21 AM IST

सूरजपुर/भोपाल।सूरजपुर में कलेक्टर रणबीर शर्मा को हटाने के बाद सरकार ने एक और अधिकारी पर कार्रवाई की है. जिला एसपी राजेश कुकरेजा ने कोतवाली TI बसंत खलखो को हटा दिया है. एसपी ने खलखो को लाइन अटैच किया है. दरअसल, कलेक्टर रणबीर शर्मा के थप्पड़ मारने वाले वीडियो के बाद, TI बसंत खलखो का स्कूटी सवार लोगों पर लाठी बरसाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद एसपी राजेश कुकरेजा ने पद से हटाते हुए लाइन अटैच किया गया है. वहीं कोतवाली की कमान धर्मानंद शुक्ला को सौंपी गई है.

'डंडा मार' पुलिस अफसर

कलेक्टर के बाद एक और अधिकारी पर कार्रवाई

सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को हटाने के कुछ ही घंटे बाद सरकार ने एक और अधिकारी पर कार्रवाई की है. युवक पर डंडा बरसाने वाले कोतवाली TI बसंत खलखो को एसपी राजेश कुकरेजा ने लाइन अटैच कर दिया है. इसके पहले राज्य शासन ने कलेक्टर रणवीर शर्मा को पद से हटा दिया था. दरअसल, दोनो विवाद लॉकडाउन के दौरान का है. शनिवार को जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा पुलिस बल के साथ शहर में दौरा कर रहे थे. जहां रास्ते से गुजर रहे एक युवक से पूछताछ के दौरान एसपी साहब अपना आपा खो बैठे और युवक को थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं उनके साथ चल रहे सुरक्षाबलों के जवानों से भी युवक पर लाठी-डंडे बरसाए.

'थप्पड़ मार' कलेक्टर

लाइन अटैच किए गए कोतवाली TI बसंत खलखो

कोतवाली TI बसंत खलखो पर कार्रवाई का मामला भी स्कूटी सवाल लोगों की पिटाई से जुड़ा हुआ है. कलेक्टर के बाद TI बसंत खलखो का भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें वे स्कूटी सवार लोगों को रोककर उनकी डंडे से पिटाई कर रहे थे. TI बसंत खलखो के इस तरह के आचरण को जिला एसपी ने गलत मानते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है. एसपी ने धर्मानंद शुक्ला को कोतवाली TI बनाया है.

एएसपी हरीश राठौर

पावर के नशे में सूरजपुर के कलेक्टर ने बीच सड़क पर बच्चों और महिलाओं से की बदसलूकी

सीएम ने की कलेक्टर पर कार्रवाई

कलेक्टर रणबीर शर्मा की बदतमीजी के वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया. सीएम ने कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी कर दिया है. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई भी बदतमीजी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि 'सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा का एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है. इस घटना से क्षुब्ध हूं.मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं.'

गौरव कुमार सिंह बने कलेक्टर

गौरव कुमार सिंह बने नए कलेक्टर रणबीर शर्मा को संयुक्त सचिव मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया है. सूरजपुर के नए कलेक्टर के रूप में गौरव कुमार सिंह को प्रभार दिया गया है. छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश जारी कर दिया है. गौरव सिंह रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ थे.

'डंडा मार' पुलिस अफसर

सूरजपुर कलेक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सीएम ने दिए हटाने के निर्देश

एसडीएम का भी वीडियो वायरल

जिले के कलेक्टर रहे रणबीर शर्मा के युवक के साथ मारपीट का वीडियो आने के बाद अब SDM का आम लोगों की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में SDM लॉकडाउन का जायजा लेने निकले हैं. इसी दौरान वे एक युवक को पहले थप्पड़ मारते है और उससे उठक-बैठक कराते हैं. वीडियो में युवक को थप्पड़ मारने वाले इस अधिकारी का नाम प्रकाश सिंह राजपूत है जो भैयाथान ब्लॉक में SDM है. फिलहाल SDM पर कार्रवाई नहीं हुई है. माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार कार्रवाई कर सकती है.

सोशल मीडिया पर कलेक्टर का विरोध

कलेक्टर के इस वीडियो को लोग धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर #SuspendRanbirSharmaIAS हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. सभी सोशल मीडिया पर कलेक्टर की इस हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार कलेक्टर को हटाए जाने की मांग कर रहे थे.

IAS एसोसिएशन ने भी की निंदा

कलेक्टर का वायरल वीडियो देखकर IAS एसोसिएशन ने कलेक्टर रणबीर शर्मा के इस बर्ताव की निंदा की है. IAS एसोसिएशन ने उनके व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा बर्ताव कलेक्टर को शोभा नहीं देता, ये अक्षम्य है.

IAS रणबीर शर्मा का विवादों से रहा है गहरा नाता, 2015 में रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा था

वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी

इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में दूसरे लोगों पर भी कलेक्टर डंडे बरसाने के आदेश देते हुए दिख रहे हैं. कई लोगों से उठक-बैठक कराते भी दिखे. इधर, पीड़ित युवक और उसके परिजन कलेक्टर के इस हरकत से बेहद व्यथित हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से संभाग के कमिश्नर से शिकायत करने की भी बात की गई हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने एक वीडियो जारी कर पीड़ित परिवार से माफी मांगी है.

Last Updated : May 24, 2021, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details