भोपाल। कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह बाहर निकलने वालों पर भोपाल में प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. इस दौरान बुधवार को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली सड़क पर उतरे और चेकिंग अभियान का जायजा लिया. भोपाल के हमीदिया चौराहा, भारत टॉकिज चौराहा और लालघाटी चौराहा समेत कई स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बेवजह निकले लोगों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई.
भोपाल: कोरोना कर्फ्यू में बेवजह घूमने वाले 55 लोगों पर कार्रवाई - इरशाद वली
भोपाल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान चलाए जा रहे चेकिंग अभियान का जायजा लेने कलेक्टर और डीआईजी सड़क पर उतरे. इस दौरान बेवजह घूमने वाले 55 लोगों पर कार्रवाई की गई.
55 लोगों पर की गई कार्रवाई
डीआईजी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की गई. इस दौरान जो लोग बेवजह घर से बाहर निकले थे उन्हें जेल वाहन में बैठाकर थाने पहुंचाया गया. वहीं कलेक्टर ने कहा कि लोगों को कई दिनों से समझाइश दी जा रही थी अब सख्त कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि शहर के अलग-अलग चौराहों पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 55 लोगों पर कार्रवाई. बेवजह घूमने वालों को जेल वाहन में बैठाकर थाने ले जाया गया, यहां पर इन लोगों से फिर से कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन नहीं करने के बॉन्ड भरवाए गए. दोबारा इन लोगों के पकड़े जाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी.